मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जनता कर्फ्यू के दौरान दतिया कलेक्टर ने किया शहर का भ्रमण

By

Published : May 19, 2021, 7:48 AM IST

दतिया कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ किल कोराना अभियान और जनता कोरोना कर्फ्यू का शहर में भ्रमण कर जायजा लिया.

Datia collector
दतिया कलेक्टर

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने किल कोरोना अभियान और जनता कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर का दौरा किया, साथ ही रोको टोको अभियान के तहत झांसी चुंगी, सिविल लाइन, राजगढ़ चौराहा, टाऊनहॉल, बम-बम महोदव, सेवढ़ा चुंगी, देहात थाना, आनंद टॉकीज, किला चौक, सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने नगर के आने-जाने वाले लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से जिले में कोरोना के संक्रमण के प्रकरणों में कमी आई है, इसके लिए आप इसी प्रकार जनता कोरोना कर्फ्यू का पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें.

जनता कर्फ्यू

दो गज की दूरी मास्क जरुरी

कलेक्टर ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, मास्क अवश्य लगाये, हाथों को सेनेटाइज करें और दो गज सामाजिक दूरी बनाकर रखें. इस दौरान अपर कलेक्टर ए के चॉदिल, एसडीएम अशोक चौहान, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिाकरी धनंजय मिश्रा पुलिस बल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details