मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पीएम मोदी के सपनों को साकार करता ये स्मार्ट गांव, पूरे देश के लिए बना मिसाल

By

Published : Nov 17, 2019, 12:04 PM IST

युवाओं की सोच ने इस गांव को स्मार्ट बना दिया है, जहां की हर दीवार पर संदेश देती पेंटिंग की गई है, जबकि प्लास्टिक बैन के साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाता है और पूरा गांव वाई-फाई से कनेक्ट है.

युवाओं की पहल से बना स्मार्ट गांव

दमोह। विदेश में रहने वाले युवाओं की पहल पर जबेरा विधानसभा क्षेत्र का पड़रिया थोवन गांव स्मार्ट बन गया है. इस गांव में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ग्रामीणों ने खुद ही यहां हर घर को बेहद खूबसूरती से बनाया है. यही वजह है कि इस गांव को स्मार्ट गांव फाउंडेशन स्मार्ट गांव का तमगा दिया है. इस स्मार्ट गांव की लांचिंग केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की थी.

युवाओं की पहल से बना स्मार्ट गांव

अमेरिका में रहने वाले यहां के कुछ युवाओं ने स्मार्ट गांव की परिकल्पना की थी और पैसों का सहयोग कर गांव को स्मार्ट बनाने का काम शुरू किया. जिसमें ग्रामीणों ने भी अथक मेहनत की. 250 लोगों की आबादी वाला ये स्मार्ट गांव पूरी तरीके से खेती पर ही निर्भर है. केंद्रीय मंत्री ने इस गांव में घूमकर तारीफ किए और गांव के लोगों को शुभकामनाएं भी दी थी.

खास बात ये है कि इस गांव के सभी लोग खुद अपने घरों और गांव की गलियों की रोजाना साफ-सफाई करते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि गांव में प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है. इतना ही नहीं इस गांव के सभी घरों की दीवारों पर पेंटिंग बनाई गई है. जो स्वयं एक संदेश देती हैं, जो साफ-सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य नशा मुक्ति और रोजगार से प्रेरित होती है. गांव के युवाओं का कहना है कि जल्द ही गांव में वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध है.

गांव को स्मार्ट बनाने से पहले युवाओं ने स्कूल को स्मार्ट बनाया. यहां बच्चों के लिए आधुनिक फर्नीचर मुहैया कराया गया है, जो सुंदरता के साथ-साथ बच्चों को स्कूल के लिए भी प्रेरित करता है. इतना ही नहीं इस गांव में सभी बच्चे स्कूल भी जाते हैं. साथ ही यहां के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details