मध्य प्रदेश

madhya pradesh

निर्दय पति ने मामूली विवाद में की पत्नी की हत्या

By

Published : Apr 10, 2021, 9:19 PM IST

एमपी के दमोह में हटा के समीपस्थ ग्राम बोरी खुर्द में हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दंपती में इस कदर विवाद बढ़ गया कि सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी के ऊपर पहले बेलन से ताबड़तोड़ वार किए.

पत्नी की हत्या
पत्नी की हत्या

दमोह। हटा के समीपस्थ ग्राम बोरी खुर्द में हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दंपती में इस कदर विवाद बढ़ गया कि सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी के ऊपर पहले बेलन से ताबड़तोड़ वार किए. इसके बाद उसे पत्थर पर पटक-पटककर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पत्नी की मौत के बाद सिरफिरा पति खुद रातभर शव के बगल में सोया रहा. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर. मामले की विवेचना में जुट गई है.

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक डल्लू आदिवासी उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी लक्ष्मी बाई उम्र 35 वर्ष के साथ सड़क किनारे बने एक कमरे में सो रहा था. वहीं उसके बेटे कमरे के पीछे हिस्से में बने अंदर मकान में सो रहे थे. इसी दौरान पत्नी ने अपने पति से मजदूरी करने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और कमलेश अपनी पत्नी को मारने लगे. पत्नी डर के कारण कुछ नहीं बोल सकी. कमलेश ने पहले पत्नी की बेलन से ताबड़तोड़ वार किए फिर गुस्से में आकर कमरे में रखे पत्थर पर पटक-पटककर निर्मम हत्या कर दी. इसके उपरांत स्वयं शव के पास पूरी रात भर सोया रहा.

सूचना पर पहुंची पुलिस
हर रोज की तरह लक्ष्मी सोकर नहीं उठी और कमरे के दरवाजे बंद थे. यह देख सास-ससुर ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इस पर सास ने खिड़की से झांक कर कमरे में देखा तो वह दंग रह गई. कमरे में खून से लथपथ लक्ष्मी का शव पड़ा था और कमलेश बाजू में सो रहा था. मामला देख परिजन और पड़ोसियों को खबर दी. वहीं हटा पुलिस को सूचना दी गई.

लौट आई खुशियां! हथकड़ी लगवाने गई पत्नी पति का हाथ पकड़ घर लौटी

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही हटा टीआई श्याम बेन एसडीओपी भावना दांगी मौके पर पहुंची. पुलिस ने खिड़की से आवाज लगाकर कमलेश को जगाया. दरवाजा खुलते ही कमलेश को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ में पति ने बताया कि पत्नी मेरी गर्दन की ओर मुझे मारने दौड़ी तो मैने उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details