मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Urban Body Elections 2022: विधायक रामबाई का ऐलान-बसपा लड़ेगी नगरीय निकाय चुनाव, आज फाइनल होगा प्रत्याशी का नाम

By

Published : Jun 5, 2022, 12:10 PM IST

दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दमोह जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में बसपा अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.आज रविवार को भोपाल में बसपा की बैठक है, जिसमें प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे. प्रत्येक वार्ड और अध्यक्ष पद के लिए दो दो नामों का पैनल तैयार किया गया है, उसमें से एक नाम पर मुहर लगेगी. (Damoh Patharia MLA Rambai big statement) (BSP will contest urban body elections in mp)

BSP will contest urban body elections in mp
विधायक रामबाई का ऐलान

दमोह।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बसपा ने कमर कस ली है. पथरिया से बसपा विधायक रामबाई परिहार ने कहा कि बसपा दमोह जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. लेकिन, उनका फोकस और टारगेट पथरिया क्षेत्र में रहेगा. रामबाई की कोशिश है कि पथरिया के सभी पार्षद और अध्यक्ष बसपा से ही चुने जाएं. बसपा विधायक के इस ऐलान के बाद अब कांग्रेस और भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. अभी तक यह मुकाबला सीधा-सीधा कांग्रेस और भाजपा के बीच में था, लेकिन बसपा की तैयारी और उम्मीदवार उतारे जाने के बयान के बाद दोनों ही दलों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

मध्यप्रदेश में बसपा लड़ेगी नगरीय निकाय चुनाव

आज नाम होंगे फाइनल:यूपी चुनाव में बसपा के हाथ हार लगने के बाद भी पार्टी का मनोबल कम नहीं हुआ है. बहुजन समाज पार्टी का अब नगरीय निकाय चुनाव पर फोकस है. ​दमोह जिले के पथरिया से विधायक रामबाई परिहार ने कहा कि आज रविवार को भोपाल में बसपा की बैठक है. जिसमें प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे. प्रत्येक वार्ड और अध्यक्ष पद के लिए दो दो नामों का पैनल तैयार किया गया है, उसमें से एक नाम पर मुहर लगेगी.

कई मुद्दों पर होगी लड़ाई:बसपा विधायक ने कहा कि हमारे पास कई बिंदु हैं और उन्हीं बिंदुओं पर चुनाव लड़ा जाएगा. सड़कें और साफ-सफाई तो हालांकि हर जगह है, लेकिन नगरपालिका के पास कई और योजनाओं का पैसा आता है. जैसे प्रधानमंत्री आवास, कुटीर, विभिन्न प्रकार की पेंशन और अन्य कई मसले हैं ,लेकिन इनका सीधा लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता है. इन मुद्दों के आधार पर चुनाव में उतरेंगे.

शिक्षकों की नहीं लगेगी चुनाव में ड्यूटी! जानें सीएम शिवराज के सुझाव पर क्या कह रहे हैं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

गरीब के बजाए अमीरों को मिली कुटीरें:बसपा विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि गरीबों को कुटीरें नहीं मिलीं और अमीरों को मिल गई हैं. कई और भी चीजें हैं जो जनता तक पहुंचना चाहिए थी, लेकिन वह लोगों के घरों में ही रखी हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बसपा का अध्यक्ष बनेगा तो जैसे मैं काम कर रही हूं वैसे ही वह भी काम करेंगे और जनता की जो भी मांगे होंगी उनको पूरा किया जाएगा.
(Damoh Patharia MLA Rambai big statement) (BSP will contest urban body elections in MP )

ABOUT THE AUTHOR

...view details