मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दमोह में बेखौफ अपराधी! दुकान पर खड़े शख्स को नकाबपोश ने गोली मारी, घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Apr 27, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 1:00 PM IST

दमोह में दुकान पर खड़े होकर बात कर रहे एक शख्स को नकाबपोश युवक ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया. घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Masked youth shot man in damoh
शख्स को नकाबपोश ने गोली मारी

दुकान पर खड़े शख्स को नकाबपोश ने गोली मारी

दमोह।नगर में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बीच एक और मामला सामने आया है. बिहार की तर्ज पर फिल्मी स्टाइल में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. मामला बीती बुधवार रात का है. बताया जाता है कि कॉलेज टेलर के संचालक 62 वर्षीय कतील कुरैशी दुकान से निकलकर सामने वाली कंप्यूटर शॉप पर खड़े होकर 2 लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी दरमियान एक नकाबपोश शख्स आया और उसने पीछे से कट्टे से फायर कर दिया.

पैदल ही चलकर गया आरोपी: आरोपी हमलावर बिल्कुल शांत तरीके से पैदल चलकर आया और बगैर किसी भय के चुपचाप पैदल चला गया. उसकी चलने की गति से इतना तो तय हो गया कि उसे न तो कानून का भय है और न पुलिस का डर. गोली मारने के बाद उसने भागने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घरों और दुकानों से निकल कर बाहर आ गए. जब लोगों ने घायल कतील कुरैशी की पीठ से खून निकलता देखा तो तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पीठ में धंसे छर्रे: ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजेश अग्रवाल का कहना है कि ''संयोग से गोली पीठ के अंदर नहीं लग पाई और वह छूकर निकल गई होगी. लेकिन उसके छर्रे पीठ में कहीं-कहीं धंस गए हैं, जिसके कारण पीड़ित घायल हो गया है. छर्रों को निकाल दिया गया है. लेकिन एतिहात के तौर पर शरीर में जहर न फैले इसलिए पीड़ित को भर्ती कर लिया गया है."

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पीड़ित बोला-किसी से दुश्मनी नहीं: वहीं, पीड़ित कतील कुरैशी का कहना है कि ''उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पैसों का भी कोई लेन देन नहीं है. इसलिए कह नहीं सकता किसने जान लेने की कोशिश की है.'' वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ''आरोपी दुबले पतले सामान्य कद का युवक था. लेकिन उसने अपना मुंह गमछे से ढका हुआ था. इसलिए पहचानना मुश्किल है कि वह कौन है.'' हालांकि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी का फुटेज निकालकर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस: कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि ''आरोपी का सुराग लगाया जा रहा है. आरोपी कौन है उसने क़तील कुरैशी को ही गोली मारी है या किसी और को अपना निशाना बना रहा था, लेकिन गलती से गोली क़तील कुरैशी को लग गई. इन सब बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. साथ ही अपने नेटवर्क के जरिए आरोपी का पता लगाया जा रहा है.''

Last Updated : Apr 27, 2023, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details