मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीएसपी विधायक रामबाई का वीडियो हुआ वायरल, सरकारी डॉक्टर को दी धमकी, ये है मामला

By

Published : Aug 15, 2019, 6:03 PM IST

दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आई. जहां उन्होंने एक डॉक्टर को जमकर हड़काते हुए एक मरीज के पैसठ रुपए वापस कराए. बीएसपी विधायक इससे पहले भी कई बार सरकारी कर्मचारियों को हड़काते हुए नजर आ चुकी है.

बीएसपी विधायक रामबाई का वीडियो हुआ वायरल

दमोह। अपने बयानों और तीखे तेवरों के लिए सुर्खियों में रहने वाली बीएसपी विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर पुरानें अंदाज में दिखी. बीते दो महीनों से विधायक थोड़ी शांत नजर आ रही थी, लेकिन पथरिया के स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर वे एक्सन मोड में आ गई है. बसपा विधायक रामबाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक डॉक्टर को पैसठ रुपए के लिए धमकाया और डॉक्टर से पैसे वापस कराए.

बीएसपी विधायक रामबाई का वीडियो हुआ वायरल

मामला रामबाई सिंह के विधानसभा क्षेत्र पथरिया के सरकारी अस्पताल का है. विधायक रामबाई सिंह को किसी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाजार से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है, जबकि अस्पताल में मुफ्त दवाइयां दी जाती है. जानकारी मिलते ही विधायक रामबाई अस्पताल पहुंच गई. जहां उन्हें पता चला कि किसी मरीज से एक डॉक्टर ने दवा के बदले पैसठ रुपए लिए हैं. जिस पर डॉक्टर ने हंगामा करते हुए तत्काल मरीज के पैसे वापस दिलाए. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई.

बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के एक्शन मोड में आने का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप के हालात है. कमलनाथ सरकार बनने के साथ ही रामबाई से पथरिया विधानसभा ही नहीं जिले की चारों विधानसभाओं में पहुंचकर अपने दबंग अंदाज के चलते सरकारी कर्मचारियों की परेशानी का सबब बन जाती है. यह पहला मौका नहीं जब वह किसी को हड़काते हुए नजर आई हो इससे पहले भी कई बार वह इसी अंदाज में नजर आ चुकी है.

Intro:लंबे अंतराल के बाद फिर एक्सन मोड में आई बीएसपी विधायक रामबाई

सरकारी अस्पताल के डाक्टर को मरीजों और लोगों के सामने जलील कर वापस दिलवाये पैसंठ रूपये

पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है वीडियो हो रहा है वायरल


दमोह. मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही कमलनाथ सरकार को समर्थन कर रही बसपा विधायक रामबाई सिंह चर्चाओं और सुर्ख़ियों में रहती है. तो बीते दो महीनो से विधायक ज़रा शांत चल रही थी लेकिन एक बार फिर ये दबंग लेडी विधायक एक्सन मोड में आ गई है. बसपा विधायक राम बाई का एक और वायरल वीडियो सामने आया है. जब विधायक सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक को ना सिर्फ जलील कर रही है. बल्कि इलाके के अधिकारियों के साथ मरीजों के तीमरदारों के सामने खरी खोटो सुनाने के बाद पैसठ रूपये वापस भी दिलवा रही है और ये सब कैमरे में कैद हो गया.


Body:यह मामला रामबाई सिंह के विधानसभा क्षेत्र पथरिया के सरकारी अस्पताल का है. जो बुधवार की शाम का बताया जा रहा है .जब विधायक रामबाई सिंह को एक मरीज ने जानकारी दी की, अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाजार से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है. जबकि अपस्ताल से मिलने वाली मुफ्त दवाइयों से अस्पताल भरा पड़ा है. ये जानकार विधायक साहिबा आग अबला हो गई. उन्होंने आनन् फानन में तमाम जिम्मेदार अधिकारीयों को इखट्ठा किया और एस डी एम् के साथ सरकारी अस्पताल पहुंच गई. विधायक के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. विधायक ने पूरे अस्पताल के स्टाफ को बुलवाया और फिर बड़ी संख्या में मौजूद लोगो के सामने डॉ की क्लास ले डाली. वहीं विधायक इस बात पर अड़ गई की गरीब मरीज के परिजनों के दवा में खर्च हुए पैंसठ रूपये वापस किये जाए. जिसके बाद बीएमओ डॉ ई मिंज से ही मरीज के पैसठ रूपये वापस भी कराए. बीएसपी विधायक के साथ ये पहली बार नहीं हुआ बल्कि अपनी भाषा रवैया और कामों को लेकर पहले भी विधायक लोगों सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों बेइज्जत और जलील कर चुकी है. वहीं यह घटना कैमरा में कैद होने के बाद खूब वायरल हो रही है तो अस्पताल प्रबंधन के साथ विधायक भी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.


Conclusion:बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के एक्शन मोड में आने का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप के हालात है, क्योंकि कमलनाथ सरकार बनने के साथ ही रामबाई से पथरिया विधानसभा ही नहीं जिले की चारों विधानसभाओं में पहुंचकर अपने दबंग अंदाज के चलते सरकारी कर्मचारियों की परेशानी का सबब बन गई थी. वही अपने परिजनों के हत्याकांड में शामिल होने के मामले के सामने आने के बाद वे शांत हो गई थी. वही देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में उनके पति गोविंद सिंह को रियायत मिलने के चलते एक बार फिर भी अपने पुराने अंदाज में दिखाई दे रही है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details