मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दमोह:10 हजार की रिश्वत लेते धरा गया ASI, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 28, 2019, 11:49 AM IST

दमोह रेलवे स्टेशन परिसर से लोकायुक्त पुलिस ने RPF के एएसआई को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एएसआई पर आरोप है कि स्टेशन परिसर में बस खड़ी करने के एवज में बस संचालक से रिश्वत की मांग की थी.

रिश्वतखोर एएसआई गिरफ्तार

दमोह। लोकायुक्त पुलिस की सागर टीम ने दमोह रेलवे स्टेशन परिसर से RPF के एएसआई को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. स्टेशन परिसर में बस खड़ी करने के एवज में एएसआई अवधेश मिश्रा ने बस संचालक से रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत बस संचालक ने लोकायुक्त पुलिस से की थी. लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई के बाद कोतवाली थाना में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक दमोह रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को ले जाने के लिए नूरी बस के संचालक अपने बसे खड़ी करते थे. संचालक का कहना है कि परमिट होने के बावजूद एएसआई अवधेश मिश्रा स्टेशन परिसर में बस खड़ी करने को लेकर विवाद करता है और बस स्टाफ को धमकाता है. वहीं बस खड़ी करने के लिए पैसों की मांग करता है. जिसकी शिकायत बस संचालक ने लोकायुक्त पुलिस में की थी

रिश्वतखोर एएसआई गिरफ्तार

संचालक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर रिश्वतखोर ASI को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई अवधेश मिश्रा स्टेशन परिसर से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. अवधेश मिश्रा आरपीएफ चौकी में पदस्थ है. फिलहाल लोकायुक्त पुलिस पकड़े गए रिश्वतखोर ASI के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Intro:रेलवे परिसर में बस खड़ी करने के लिए एएसआई ने मांगे थे दस हजार, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

दमोह रेलवे स्टेशन की आरपीएफ चौकी में पदस्थ है एएसआई अवधेश मिश्रा

प्राइवेट बस संचालक अकबर खान की रिपोर्ट पर लोकायुक्त ने की कार्रवाई, स्टेशन से लेकर कोतवाली तक हड़कंप

Anchor. दमोह की रेलवे स्टेशन पर परिसर की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के एएसआई को लोकायुक्त सागर की टीम को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दमोह रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किए गए एएसआई के मामले की खबर जैसे ही हवा हुई वैसे ही स्टेशन परिसर के साथ कोतवाली थाना पुलिस तक हड़कंप के हालात बनते नजर आए. पहले लोकायुक्त टीम आरोपी एएसआई को लेकर उसी के थाना पहुंच गई. लेकिन उसके बाद कोतवाली थाना ले जाकर कार्रवाई की गई.


Body:Vo. दमोह के एक बस संचालक की शिकायत के बाद लोकायुक्त सागर की टीम ने आरपीएफ चौकी में पदस्थ एएसआई अवधेश मिश्रा को ₹10000 की रिश्वत लेते रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है. दरअसल नूरी बस के संचालक अकबर खान की परमिट वाली बस को रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह सुबह यात्रियों को ले जाने के लिए खड़ी करने के एवज में ₹10000 की मांग एएसआई द्वारा की गई थी. जिसकी शिकायत लोकायुक्त में किए जाने के बाद शनिवार की देर शाम टीम ने दमोह पहुंचकर यह कार्रवाई की. शिकायतकर्ता अकबर खान ने बताया कि एएसआई अवधेश मिश्रा द्वारा उनके स्टाफ को बस खड़ी करने के कारण धमकाया जाता था. कई बार उनके साथ भी बदतमीजी की गई. वही एक बार उन्होंने पैसों की मांग की. जिसकी शिकायत करने के बाद लोकायुक्त सागर की टीम ने कार्रवाई है.

बाइट- अकबर खान शिकायतकर्ता बस संचालक

Vo. सागर लोकायुक्त को इस मामले की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठन किया. साथ ही एएसआई के बताए स्थान पर शिकायतकर्ता को भेजकर ₹10000 की रिश्वत दिलवाई. उसके बाद लोकायुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर से एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

बाइट - राजेश एडे लोकायुक्त डीएसपी सागर


Conclusion:Vo. रेलवे पुलिस के एक एएसआई को गिरफ्तार करने के लिए लोकायुक्त पुलिस द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर इस रिश्वतखोर को पकड़ने का जाल बिछाया गया. जाल बिछाए जाने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर से ही उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंगे हाथों गिरफ्तार करने के दौरान एएसआई ने भागने का प्रयास किया. लेकिन वह टीम के शिकंजे से बच नहीं सका. वही उसे कोतवाली थाना लाकर कार्रवाई की गई. लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आने एवं लोकायुक्त द्वारा उन्हें पकड़े जाने के बाद भी रिश्वतखोर ों के हौसले बुलंद होना चिंता का कारण जरूर है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details