दमोह। मध्य प्रदेश के साथ पूरे देश में एकतरफा आए जनादेश के बाद बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है. दमोह से नवनिर्वाचित सांसद प्रहलाद पटेल ने अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के तुरंत बाद कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोला. गौरतलब है कि कमलनाथ ने कहा था कि जिन प्रभारी मंत्रीयों के क्षेत्र में पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा उन्हें इस्तीफा देगा पड़ेगा.
प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर बोला हमला प्रहलाद पटेल का कहना है कि कमलनाथ की सरकार को गिराने के लिए उनके अपने लोग ही काफी हैं. लेकिन यदि उनके मंत्रियों में जरा भी नैतिकता बची है तो आज ही अपने मंत्री पद से इस्तीफा दें. प्रहलाद पटेल ने एमपी के सीएम कमलनाथ के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपने मंत्रियों से कहा था कि जिनके इलाकों से कांग्रेस हारेगी वो मंत्री इस्तीफा देंगे. अब मंत्री अपने आलाकमान के आदेश को माने.
दमोह संसदीय सीट से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता वर्तमान सांसद एवं नवनिर्वाचित सांसद प्रहलाद सिंह पटेल मतगणना पूरी हो जाने के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के हाथों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार अपने ही बयानों में घिर गई है. ऐसे हालात में उनकी संसदीय क्षेत्र के मंत्री हर्ष यादव को इस्तीफा देना चाहिए. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सभी मंत्रियों के इलाकों में कांग्रेस हारी है. उनको भी नैतिकता के आधार पर कमलनाथ की घोषणा के अनुसार इस्तीफा देना चाहिए.
सांसद प्रहलाद सिंह पटेल चुनाव के दौरान की लगातार कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते रहे. वहीं चुनावों का परिणाम उनकी पार्टी के पक्ष में आने के बाद भी और भी तीखे अंदाज में कमलनाथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं. देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयानों के अनुसार अब केंद्र में फिर से उनकी सरकार बन गई है. ऐसे में प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बदलने के लिए कोई कवायद की जाती है, या फिर कोई और राजनीतिक रंग प्रदेश में देखने को मिलता है.