मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा: जनसुनवाई में ग्रामीणों ने की आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग

By

Published : Dec 2, 2020, 7:01 AM IST

छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट समाकक्ष में हुई जनसुनवाई में पहुंचे सारोट ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आवासीय जमीन का पट्टा दिए जाने की गुहार लगाई है.

Villagers demand lease
ग्रामीणों ने की पट्टे की मांग

छिंदवाड़ा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एडीएम ने जनसुनवाई की, जिसमें लगभग सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान सारोट ग्राम पंचायत के ग्रामीण पट्टे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने कहा कि, वो जिस स्थान पर रह रहे हैं, उन्हें उसका पट्टा दे दिया जाए.

ग्रामीणों ने की पट्टे की मांग

32 परिवारों ने मांगा पट्टा
सारोट ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि, कई सालों से ग्राम पंचायत में निवास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उस स्थान का पट्टा नहीं दिया गया. इसलिए जल्द से जल्द पट्टा दिया जाए.

पहले भी लगा चुके हैं गुहार

ग्रामीणों ने बताया कि, पट्टे की मांग को लेकर पहले भी कलेक्टर से गुहार लगा चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details