मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर बीजेपी ने किया बुजुर्गों का सम्मान

By

Published : Dec 26, 2020, 7:43 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अटल विचार मंच ने गोधूलि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों का सम्मान किया.

BJP honored the elders
बीजेपी ने किया बुजुर्गों का सम्मान

छिंदवाड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अटल विचार मंच ने गोधूलि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों का सम्मान किया. जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने अटलजी के प्रधानमंत्री काल में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आज देश के सैकड़ों गांव अटलजी के बदौलत पक्की सड़कों से जुड़ गये.

पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह ने कहा आज हम जिस शिखर पर है. उसकी नींव में अटलजी, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता की तपस्या और उनके समर्पण के कारण यहा तक पहुंचे है. आज आवश्यकता है उनके दिखाए गए विचारों, सिद्धांतों और मार्गो पर चलकर हम देश की जनता और भारत का नव निर्माण कर सकते है. ऐसे अवसर पर हमें अपने विचारों और सिद्धांतों को स्मरण करते हुए उन पर चलने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details