मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Big Robbery: सुरक्षा गार्ड को बंधक बना अरोमा फैक्ट्री में घुसे 10 नकाबपोश, 3.5 करोड़ की सिगरेट लेकर फरार

By

Published : Aug 25, 2021, 12:43 PM IST

पांढुर्णा की सिगरेट फैक्ट्री (Robbery in Aroma Cigarette Factory) में बीती रात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर करीब 10 बदमाश अंदर दाखिल हुए और साढ़े तीन करोड़ की सिगरेट वाहन में भरकर फरार हो गए.

Big Robbery at Aroma Cigarette Factory
अरोमा सिगरेट फैक्ट्री

छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार लाख दावे करे, फिर भी पुलिस डाल-डाल चलती है तो बदमाश पात-पात चलते हैं, प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पांढुर्णा तहसील क्षेत्र में राजना के पास स्थित अरोमा सिगरेट फैक्ट्री में मंगलवार की रात 10 नकाबपोश बदमाशों ने डकैती (Robbery in Aroma Cigarette Factory) की वारदात को अंजाम दिया है, घटना के वक्त फैक्ट्री में सिर्फ दो ही सुरक्षाकर्मी मौजूद (Security Gaurd Hostage) थे, जिन्हें बदमाशों ने बांधकर किनारे डाल दिया और फैक्ट्री से सिगरेट भरे 350 बॉक्स वाहन में रखकर फरार हो गए. फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक चोरी हुए सिगरेट की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है.

डकैती के बाद सिगरेट फैक्ट्री में बिखरे कार्टन

Love Jihad: ऋषभ बन शौकत ने एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए दबाव डाला तो बोला मेरा निकाह हो चुका है, एक बच्चा भी है

घटना की सूचना मिलते ही पांढुर्णा SDOP रोहित लखारे, थाना प्रभारी राकेश भारती मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किये, 5-6 माह से बंद सिगरेट फैक्ट्री बंद (Aroma Cigarette Factory Closed) है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर करोड़ों की सिगरेट रखी हुई है. फैक्टरी प्रबंधन 5/6 माह से अरोमा फैक्ट्री बंद होने का हवाला दे रहा है, जबकि घटना के बाद भी सिगरेट फैक्ट्री में करीब 30/40 करोड़ रुपए (40 Crores Price of Cigarette in Aroma Factory) की सिगरेट भरे बॉक्स मौजूद हैं, जिससे इसको लेकर संदेह भी जताया जा रहा है, वहीं दूसरी बात ये है कि इस फैक्ट्री की जिम्मेदारी सिर्फ 2 सुरक्षाकर्मियों के भरोसे रहना एक बड़ा सवाल बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details