मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा में डेंगू का कहर, 148 मरीजों की पुष्टि, नगर पालिका के दावों की खुली पोल

By

Published : Sep 15, 2021, 1:26 PM IST

dengue

कोरोना (Corona) के बाद जिले में डेंगू (Dengue) के नए मामले (New cases) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी नगर पालिका निगम (municipal Corporation) का साफ-सफाई की और ध्यान ही नहीं है. यहां फुवारा चौक पर स्थित गांधी प्रतिमा की हालात ये है कि प्रतिमा के चारों ओर मच्छर और काई के अलावा गंदगी जमा हो चुकी है. यहां महीनों बाद भी सेल्फी प्वाइंट पर पानी की सफाई नहीं की गई है.

छिंदवाड़ा। जिले में डेंगू (Dengue) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस साल अभी तक 148 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, हालांकि पिछले 5 सालों में कुल डेंगू (Dengue in mp) के 40 पॉजिटिव मरीज मिले थे, प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal nath) ने फुवारा चौक पर जिस गांधी प्रतिमा (Gandhi statue) का अक्टूबर 2019 में अनावरण किया था, वहां आज हालात ये है कि प्रतिमा के चारों ओर मच्छर (Mosquito) और काई के अलावा गंदगी जमा हो चुकी है. यहां महीनों बाद भी सेल्फी प्वाइंट (selfie point) पर पानी की सफाई नहीं की गई है.

छिंदवाड़ा में डेंगू का कहर
दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ (Former cm kamal nath) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में फुवारा चौक पर गांधी प्रतिमा का अनावरण किया था. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि कई-कई महीनों तक यहां पर पानी की साफ-सफाई नहीं की जाती. पानी में मच्छर बढ़ते जा रहे हैं, और बदबू काफी आती है.


शहर में जगह-जगह गंदगी
दरअसल, शहर में बढ़ती गंदगी (Dirt) किसी एक सेल्फी प्वाइंट (selfie point) पर नहीं है, बल्की अधिकतर जगहों का यही हाल है. शहर में मच्छर काई और गंदगी का अलग-अलग स्थानों पर अंबार लगा हुआ है. इन दिनों बारिश (Rain) के चलते सत्कार तिराह और अन्य जगह पर जलभराव जैसी समस्या आम हो गई है.

छिंदवाड़ा में 148 डेंगू के पॉजिटिव मरीज
जिले में अभी तक 148 डेंगू पॉजिटिव मरीज (dengue patients) मिल चुके हैं. मलेरिया अधिकारी (malaria officer) के मुताबिक, पिछले 5 सालों में मलेरिया (malaria in mp) के संक्रमित कुल लोगों की संख्या लगभग 40 पॉजिटिव मरीज रही थी. वहीं 2021 में 5 सालों की अपेक्षा कई गुना मरीज मिल चुके हैं. जिसके पीछे मलेरिया अधिकारी (malaria officer) का कहना कि हर 5 साल में Cycle चलता है, जिसके कारण मरीजों की संख्या इस साल बढ़ गई है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस (Congress) ने नगर निगम (nagar nigam) की विफलता और प्रदेश सरकार (Shivraj govt) की कमजोर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हमला बोला. कांग्रेस नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में लगातार डेंगू पॉजिटिव मरीजों (Dengue in mp) की संख्या बढ़ रही है. वहीं उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़े जो दिए जा रहे हैं वह गलत हैं. बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं न तो नगर पालिका निगम साफ-सफाई और अन्य चीजें पर ध्यान दे रहा है. और ना ही प्रदेश सरकार का इस ओर कोई ध्यान है.

Ground report: कैसे मिलेगी डेंगू से निजात! प्रशासनिक कार्यालयों में पनप रहा मच्छर का लार्वा

स्वच्छता निरीक्षक ने किए साफ-सफाई के दावे
स्वच्छता निरीक्षक अनिल मालवीय ने बताया कि नगर पालिका निगम द्वारा लगातार शहरी क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है. डेंगू (Dengue) के लार्वा को नष्ट करने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details