मध्य प्रदेश

madhya pradesh

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजेंद्र प्रसाद से सुनिए 'बापू' के स्वदेशी आंदोलन की कहानी.

By

Published : Aug 19, 2019, 2:37 AM IST

महात्मा गांधी से प्रभावित 95 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजेंद्र प्रसाद महतो बताते हैं कि महात्मा गांधी के एक बार कहने पर उन्होंने विदेशी वस्तुओं का उपयोग छोड़ दिया.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजेंद्र प्रसाद से सुनिए 'बापू' के स्वदेशी आंदोलन की कहानी.

वैसे तो पूरे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में महात्मा गांधी से प्रभावित लोग मिल जाएंगे, लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जिन्होंने महात्मा गांधी द्वारा दी गई सीख को अपने जीवन में उतारा हो.जिस समय महात्मा गांधी का असहयोग आंदोलन चरम पर था तो बुंदेलखंड भी महात्मा गांधी के इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा था यही वजह थी कि लगातार युवा छात्र एवं व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में महात्मा गांधी के साथ जुड़कर आंदोलन को मजबूती दे रहे थे.
95 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजेंद्र प्रसाद महतो बताते हैं कि वैसे तो वह गरम दल के नेता हैं लेकिन बात उस समय की है जब सिर्फ एक दल हुआ करता था और एक नेता और सभी के नेता महात्मा गांधी थे . महात्मा गांधी उस शख्सियत का नाम है जिसके कहने मात्र से लोग उनकी बातों को अनुसरण करने लगते थे, बात उन दिनों की है मैं जब 10 साल का था और महोबा में महात्मा गांधी एक अनाथालय का उद्घाटन करने आए थे उस समय महात्मा गांधी का स्वदेशी आंदोलन जोरों पर था, हम सभी छात्र जीवन काल में थे लेकिन तभी महात्मा गांधी ने सभी छात्रों को बुलाकर स्वदेशी पहनने का आह्वान किया और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए आग के हवाले कर दिया.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजेंद्र प्रसाद
राजेंद्र महतो बताते हैं कि वो आगे चलकर वह गरम दल में शामिल हो गए, और फिर कभी विदेशी वस्तुओं को हाथ नहीं लगाया.महात्मा गांधी से दो से तीन बार उनकी मुलाकात हुई, लेकिन छात्र जीवन की वह मुलाकात में आज भी याद है और गांधी जी द्वारा कही गई बात उन्हें ऐसी लगती है मानो कल की ही बात हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details