मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP: रिटायर्ड अधिकारी की फिसली जुबान, वीडी शर्मा पर की आपत्तिजक टिप्पणी

By

Published : Mar 3, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 4:34 PM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें एक रिटायर्ड अधिकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है.

Retired officer abused
रामाकांत चतुर्वेदी और वीडी शर्मा

रिटायर्ड अधिकारी की फिसली जुबान

छतरपुर।जिले से एक रिटायर्ड अधिकारी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व सांसद वीडी शर्मा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. रिटायर्ड सहायक सांख्यिकी अधिकारी रामाकांत चतुर्वेदी उर्फ रम्मू ने वीडी शर्मा और पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया को सरेआमा मीडिया के सामने अपशब्दों का प्रयोग किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह है पूरा मामला:दरअसल रिटायर्ड सांख्यिकी अधिकारी रमाकांत चतुर्वेदी बागेश्वर धाम के भाई शालिग्राम के कोर्ट में पेश होने के दौरान वहां पहुंचे थे. जहां वे बागेश्वर सरकार का पक्ष लेते हुए भड़क गए और मीडियकर्मियों से कहने लगे क्यों महाराज के पीछे पड़े हो. उन्हें कुछ भी नहीं कहते जो यहां रहते हुए भी इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. रिटायर्ड अधिकारी ने वीडी शर्मा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इन्होंने यहां के लिए कुछ नहीं किया. वीडी शर्मा अपने क्षेत्र में सरपंच बन नहीं पाए और सांसद बने हुए हैं.

नेताओं से जुड़ी अभद्र टिप्पणी से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

BJP leader Imarti Devi पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अभद्र भाषा वाले बयान पर लिया यू-टर्न, तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री सिंधिया को लेकर यह क्या कह गए भाजयुमो उपाध्यक्ष, ऑडियो वायरल हुआ तो दी सफाई

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ FIR, सिंधी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

कौन हैं रमाकांत चतुर्वेदी: बता दें कि रमाकांत छतरपुर जिले में सांची दूध और उनके प्रॉडक्ट की एजेंसी लिए हुए हैं. पूर्व सीएमएचओ केके चतुर्वेदी के भाई हैं. जिनका अपशब्द बोलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि अब देखना होगा कि इस तरह सरेआमा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर किस तरह की उन पर कार्रवाई होती है. बता दें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम पर एक शादी समारोह में हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट लिए हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे दलितों को धमकाने और मारपीट करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने शालिग्राम पर एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में छतरपुर जिला कोर्ट ने शालिग्राम को 25 हजार के मुचलके के साथ जमानत दे दी थी.

Last Updated :Mar 3, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details