मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Election 2023: छतरपुर जिले के Congress व BJP के बड़े नेता साइकिल की सवारी करने को तैयार, SP सुप्रीमो से भेंट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 4:28 PM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. टिकट मिलता न देखकर कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं ने समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव से भेंट की है. छतरपुर दौरे पर आए अखिलेश यादव से कांग्रेस के शंकर प्रताप सिंह, डीलमणि सिंह और बीजेपी के घासीराम पाठक ने भेंट की है.

MP Election 2023
छतरपुर जिले के बड़े नेता साइकिल की सवारी करने को तैयार

छतरपुर।छतरपुर जिले में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस व बीजेपी को करारा झटका देने की तैयारी कर ली है. विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर माहौल गर्मा दिया है. मध्य प्रदेश के दौरे पर आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से छतरपुर जिले के कांग्रेस नेताओं की मुलाकात के बाद जिले में बड़ी हलचल देखी जा सकती है. अखिलेश यादव से खजुराहो में छतरपुर जिले के कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की है.

ये नेता कर सकते हैं बगावत :कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा, सिद्धार्थ शंकर बुंदेला, पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बू राजा, भाजपा के वरिष्ठ नेता घासीराम पटेल, प्रकाश पांडे, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने मुलाकात की है. इसकी फोटो अब वायरल हो रही है. इससे कांग्रेस व बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी भी सक्रिय हो गई है. इसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश के दो दिन के दौरे पर आए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

मिलने की फोटो वायरल :सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव खजुराहो में रुके. इस दौरान टिकट कटती देखकर नेताओं ने मुलाकात की है. छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे डीलमणि सिंह, राजनगर विधानसभा सीट से शंकर प्रताप सिंह उनके पुत्र सिद्धार्थ शंकर सिंह ने मुलाकात की है. इन नेताओं के मुलाकात करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वहीं राजनगर विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष घासीराम पटेल और प्रकाश पांडे ने भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुलाकात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details