मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिग्विजय का आरोप: महाकाल लोक गलियारे के निर्माण में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार

By

Published : Jun 3, 2023, 11:06 PM IST

कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सत्तारूढ़ भाजपा पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और मध्य प्रदेश में महाकाल लोक गलियारे के निर्माण जैसे धार्मिक कार्यों में भ्रष्टाचार करने को आरोप लगाया है.

mahakal lok corridor corruption
दिग्विजय का आरोप

छतरपुर। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और मध्य प्रदेश में महाकाल लोक गलियारे के निर्माण जैसे धार्मिक कार्यों में भ्रष्टाचार करने का शनिवार को आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है. सिंह छतरपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

सिंह ने कहा, “हम सभी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का समर्थन किया. शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये का दान दिया और मैंने 1.11 लाख रुपये दिए. लेकिन हमारे पैसे का क्या हुआ? वहां भ्रष्टाचार है. (अयोध्या में) भाजपा के स्थानीय महापौर ने तीन लाख रुपये में जमीन खरीदी और अगले दिन उसे अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को 30 लाख रुपये से अधिक में बेच दी.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वे (भाजपा) भगवान राम के लिए मंदिर निर्माण में भी धन का दुरुपयोग करते हैं, जबकि मंदिर आस्था के केंद्र हैं."

उन्होंने भाजपा पर उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में महाकाल लोक गलियारे के विकास में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया. सिंह ने दावा किया कि कमलनाथ नीत पिछली कांग्रेस सरकार ने महाकाल गलियारे के लिए 300 करोड़ रुपये की एक योजना को मंजूरी दी थी और बाद में इस योजना के लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा निविदा जारी की गई.


उन्होंने कहा, "मूर्तियां हवा के झोंके में गिर गईं. लोगों का अनुमान है कि 300 करोड़ रुपये की इस योजना में करीब 225 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. उज्जैन सिंहस्थ (2016 में कुंभ मेला) में भी शिवराज सिंह के मंत्रियों और इंदौर के कुछ ठेकेदारों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया था. ये लोग धार्मिक कार्यों को भी नहीं छोड़ते और भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं."

इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि "रविवार शाम तेज हवा के कारण महाकाल लोक गलियारे में स्थापित मूर्तियों में से छह गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में महाकाल लोक गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था. महाकाल लोक परियोजना की कुल लागत 856 करोड़ रुपये है जिसमें पहले चरण की लागत 351 करोड़ रुपये है. उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा था, "महाकाल लोक गलियारे में कुल 160 मूर्तियां स्थापित हैं, उनमें से छह तेज हवाओं के कारण गिर गयीं."

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details