मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सड़क हादसे में गई युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 18, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:36 PM IST

लॉकडाउन में राहत मिलते ही आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है.

Road accident
रोड एक्सीडेंट

बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ते ही हादसों का दौर भी शुरू हो गया है, गुरूवार को शहर से पांच किमी दूर मोहना नदी पुल के पास एक कंटेनर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे राजेंद्र नाइक की मौके पर ही मौत हो गई. राजेंद्र पेशे से पैथालॉजिस्ट था. वो शाहपुर में नर्मदा ग्रामीण बैंक के पास पैथालॉजी लैब चलाता था.

रोड एक्सीडेंट

राजेंद्र घर से लैब जाने के लिए निकला था, लेकिन शाहपुर पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि राजेंद्र करीब दस फीट तक कंटेनर में फंसकर घिसटता चला गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने डायल 100 और स्थानीय पुलिस थाने को भी सूचना दी. करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची, तब तक मृतक का शव बीच सड़क पर ही पड़ा रहा. मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details