मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Panchayat Election MP 2022 : पहले चरण में 115 जनपद व 8 हजार पंचायतों में वोटिंग कल, काउंटिंग इसी दिन, परिणाम 14 जुलाई को

By

Published : Jun 24, 2022, 2:47 PM IST

मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार दोपहर से चुनाव प्रचार थम गया. पहले चरण में 115 जनपद पंचायत, 8 हजार 702 पंचायतों में मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगा. (Voting tomorrow in 115 Janpad MP) (Voting tomorrow in 8 thousand panchayats) (Counting on same day result on July 14)

Voting tomorrow in 8 thousand panchayats
पहले चरण में 115 जनपद व 8 हजार पंचायतों में वोटिंग कल

भोपाल। त्रि-स्तरीय पंचायत के सभी पदों की मतदान मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र पर ही की जाएगी. हालांकि मतगणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 25 जून को होने वाले पहले चरण के मतदान को देखते हुए गुरुवार दोपहर तीन बजे से प्रचार पर रोक लगा दी गई. साथ ही जहां-जहां कल मतदान होना है, उन इलाकों में एक दिन पहले से शराब की दुकानों बंद करा दी गई हैं. पहले चरण का मतदान प्रदेश की 115 जनपद, 8702 ग्राम पंचायतों में होगा.

पहले चरण के लिए 27 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र :पहले चरण के मतदान के लिए 27 हजार 49 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि को चुनेंगे. पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव मतपत्र के माध्यम से मतदान से कराया जाएगा. मतदान केन्द्र पर मतदाता को 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना होगा.

पहले चरण में 115 जनपद व 8 हजार पंचायतों में वोटिंग कल
वोटिंग के बाद होगी काउंटिंग, रिजल्ट 14 जुलाई को : त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पदों की मतगणना मतदान खत्म होने के बाद मतदान केन्द्र पर ही की जाएगी. लेकिन मतगणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम का ऐलान विकासखंड मुख्यालय पर 14 जुलाई को किया जाएगा. चुनाव को निष्पक्ष और बिना भय के कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं. प्रदेश भर में लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया गया है. अभी तक प्रदेश में 2 लाख 56 हजार लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं. साथ ही अभी तक 1 हजार 62 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. प्रदेश में पहली बार गड़बड़ी और विवाद की आशंका को खत्म करने के लिए उम्मीदवारों से 25 हजार रुपए का बॉंड भी भरवाया गया है.

MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में 'स्टार' प्रचार, भजन गायिका शहनाज अख्तर ने जनपद सदस्य के पक्ष में मांगा वोट

चार लाख प्रतिनिधियों का चुनाव तीन चरणों में :प्रदेश में करीब चार लाख प्रतिनिधियों का चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा. इसमें जिला पंचायत के 875 सदस्य, 52 जिलों के जनपद पंचायत सदस्य, 313 जनपदों के 22 हजार 921 सरपंच और 3 लाख 63 हजार पंचायन चुने जाएंगे. प्रदेश की 91 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिसका कार्यकाल नवंबर 2022 तक पूरा होगा. (Voting tomorrow in 115 Janpad MP) (Voting tomorrow in 8 thousand panchayats) (Counting on same day result on July 14)

ABOUT THE AUTHOR

...view details