मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सरकार का नया Innovation, स्थानीय बोली में समझाया जाएगा कोरोना पर- नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 27, 2021, 2:02 PM IST

मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके जैसे- मालवा, निमाड़ के साथ-साथ दूरस्थ इलाकों में स्थानीय बोली से कोरोना को रोकने का प्रचार प्रसार शुरू किया जाएगा.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। कोरोना नियंत्रण के लिए बनाया गया मंत्री समूह अब स्थानीय भाषा में कोरोना के प्रति जागरूक करेगा. खासतौर से उन इलाकों में जो कि आदिवासी बाहुल्य है और पिछड़े हैं. जहां कि स्थानीय भाषा बोली जाती है. कर्फ्यू हटाने और उसके नियंत्रण के लिए मंत्री समूह की बैठक में फैसला लिया गया. क्षेत्रीय भाषा में बोलकर लोगों को कोरोना संक्रमण को कैसे बढ़ने से रोके और कोविड प्रोटोकाल का कैसे पालन किया जाए ,सरकार के नुमाइंदे उसी बोली में समझाएंगे.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोविड नियंत्रण के प्रति जन जागरूकता को लेकर मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री समूह की बैठक हुई. प्रमुख सचिव जनसंपर्क शिव शंकर शुक्ला ने जनता में जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आवश्यक रूपरेखा रखी. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details