मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी में हो जनसंख्या नियंत्रण कानून : विश्वास सारंग

By

Published : Jul 12, 2021, 2:00 PM IST

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) की मांग का समर्थन किया है. यूपी में हाल ही में योगी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बात कही है जिसको लेकर ड्राफ्ट भी जारी किया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस कानून को देश की आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी बताया

population control law
जनसंख्या नियंत्रण कानून

भोपाल(Bhopal)।उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law in mp) की मांग का समर्थन शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह बेहद जरूरी है.मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि किसी भी देश में साधन-संसाधन के उपयोग की एक सीमा होती है. चाहे जमीन की बात करें या पानी की बात करें. प्रकृति के दिए उपहार को कितने लोग किस स्थिति तक उपयोग करेंगे इसकी अपनी एक सीमा है. सारंग ने कहा कि अगर उस सीमा से आगे जाकर कोई काम होता है तो निश्चित रूप से साधन संसाधनों में कमी आती है. इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग का

देशभर में अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर उसे सख्ती से लागू करने की मांग उठने लगी है. उत्तर प्रदेश में इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है.प्रदेश में भी इस कानून को बनाने को लेकर मांग उठने लगी है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस कानून को देश की आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी बताया कहा कि इसी के माध्यम से देश आगे बढ़ पाएगा.

संख्या नियंत्रण को कानून के दायरे में लाए

जनसंख्या नियंत्रण कानूनी परिधि में जरूर आना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार में निश्चित रूप से काम होना चाहिए और यह विषय कानूनी परिनिधि में जरूर आना चाहिए. हिंदुस्तान में जनसंख्या नियंत्रण हो और उसको कानून की परिधि में लाकर अगर हम काम करेंगे तो उसका लाभ इस देश की भावी पीढ़ी को होगा. मंत्री सारंग ने कहा कि उनका स्पष्ट मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण भारत में होना चाहिए. उसी के माध्यम से इस देश को आगे बढ़ा पाएंगे.

सरकार Vs प्राइवेट स्कूल: online class बंद , निजी स्कूलों ने क्यों दी अनिश्चितकाल तक बंद की चेतावनी


कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के सरकार को घेरने के लिए तैयार किये जा रहे खाके को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया. विकास कार्यों को रोका,रोजगार के अवसरों को बंद किया. किसानों के साथ किया वादा पूरा नहीं किया.कोरोना काल मे जमीन पर ये केवल राजनीतिक शगूफा है इन्हें जनता से,उनके मुद्दों से कोई मतलब नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कल यानि रविवार को हुए प्रदर्शन को लेकर बोले मंत्री सारंग


इस तरह हठधर्मिता और बचपना दिखाना उचित नहीं है. यह सब वो फोटो ऑपर्चुनिटी के लिए कर रहे है. इस पूरे मामले में गोविंदपुरा एरिया के उधोगपतियों दिक्कत होनी चाहिए थी लेकिन वहीं कोई उद्योगपति नहीं था.

राहुल गांधी के वैक्सीनेशन पर उठाएं सवाल पर बोले मंत्री सारंग
राहुल गांधी जो कर रहे है वो किसी ने लिखकर दिया होगा .वह स्क्रिप्टेड ट्वीट करने के आदी हो गए है.वो अपने व्यक्तित्व में गम्भीरता लाएं कमलानाथ एसी कमरे में बैठकर ट्वीट कर सकते है. जनता के बीच जाकर सेवा नहीं कर सकते.

एमपी में है इतनी जनसंख्या

एमपी में जनसंख्या का आंकड़ा 7 करोड़ से ज्यादा है. साल 2001 से लेकर अबतक लगभग 1 करोड़ 13 लोग बढ़े हैं. इंदौर में 12.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ जनसंख्या 2,427,709 करोड़ हो गई है. भोपाल में 9.6 प्रतिशत के हिसाब से जनसंख्या 1,917051 करोड़ पहुंच गई है जबलपुर में 7.2 फीसदी आबादी बढ़ी है. रीवा जिले में ग्रामीण आबादी 1.97 फीसदी पहुंच गई है जो प्रदेश में बढ़ी ग्रामीण आबादी का 3.7 प्रतिशत है।

यूपी में जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट जारी किया

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021 का ड्राफ्ट (Uttar Pradesh Population Policy Draft - 2021) जारी किया. योगी सरकार ने नई पॉपुलेशन पॉलिसी को जारी करते हुए 19 जुलाई तक जनता से इस पर राय मांगी गई है. इस जनसंख्या नीति में मुख्य रूप से दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन से लेकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details