मध्य प्रदेश

madhya pradesh

STLS और LT के 590 पदों पर नहीं दी जा रही ज्वाइनिंग, अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा

By

Published : Aug 25, 2020, 3:08 PM IST

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 2019 में निकले सीनियर टीबी लेबोरेटरी सुपरवाइजर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन की रिक्तियों की तमाम प्रकिया पूरी होने के बावजूद अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. जिसके चलते उन्होंने भोपाल में प्रदर्शन किया.

selected-candidates-protested-for-nhm-joining-stls-and-lt-posts
अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

भोपाल।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा पिछले साल सीनियर टीबी लेबोरेटरी सुपरवाइजर (एसटीएलएस) और लेबोरेटरी टेक्नीशियन (एलटी) के 590 पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला, लेकिन रिजल्ट आने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है. नियुक्ति नहीं होने पर चयनित अभ्यार्थियों ने सरकार और विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने शहर के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने शासन से जल्द नियुक्ति देने की मांग की है.

अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

उम्मीदवारों ने बताया कि एसटीएलएस के 213 और एलटी के 377 पदों पर संविदा नियुक्ति होनी है. इसके लिए 2 नवंबर 2019 को परीक्षा हुई और 27 नवंबर को रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया. च्वाॅइस फिलिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है, लेकिन नियुक्ति अभी अटकी है. इसको लेकर अभ्यार्थी कई बार स्वास्थ्य मंत्री से लेकर दूसरे मंत्रियों को आवेदन दे चुके हैं. सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. लेकिन समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है. जिससे वो मानसिक रूप से परेशान होते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details