मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'रन भोपाल रन' में दौड़े भोपाली, स्वस्थ रहने का लिया संकल्प

By

Published : Dec 1, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 1:07 PM IST

भोपाल में लोगों के अपनी हेल्थ के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से 'रन भोपाल रन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह इस कार्यक्रम का पांचवां साल है. इस मैराथन में हजारों लोग शामिल हुए.

'Run Bhopal Run' organized
रन भोपाल रन

भोपाल। राजधानी में हर साल की तरह इस साल भी 'रन भोपाल रन' का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. हर कोई इस दौड़ में बड़े जोश में दिखाई दिया. रविवार को आयोजित इस मैराथन का ये पांचवा साल है. इस रन का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है.

रन भोपाल रन

मैराथन में इस बार प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन किया गया था. ये मैराथन को तीन कैटेगरी 5, 11 और 21 किलोमीटर में बांटा गया था. ये लाल परेड ग्राउंड से शुरू होकर टीटी नगर स्टेडियम पर खत्म हुई. इस बार दौड़ में शामिल होने वाले रनर्स को ऑर्गेनिक सेहतमंद फूड दिया गया. वहीं दौड़ में शामिल लोगों के उत्साहवर्धन और मनोरंजन के लिए ढोल, म्यूजिक बेंड का भी किया गया.

Intro:राजधानी भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी रन भोपाल रन का आयोजन किया गया....जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे युवा बुजुर्ग महिलाएं शामिल हुए हर कोई इस दौड़ में बड़े जोश में दिखाई दिया....


Body:इस बार दौड़ की थीम थी शहर के लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक करना... एक 1 दिसंबर यानी आज के दिन इसका आयोजन किया गया भोपाल रनर्स की ओर से आयोजित शहर में होने वाली सबसे बड़ी मैराथन का यहां पांचवा साल था... मैराथन में इस बार प्लास्टिक को पूरी तरह से दूर रखा गया... मैराथन को तीन कैटेगरी में बांटा गया था पहला 5, दूसरा 11 और तीसरा 21 किलोमीटर में....मैराथन लाल परेड ग्राउंड से शुरू होकर टीटी नगर स्टेडियम पर खत्म हुई ....


Conclusion:हजारों की तादाद में भोपालवासी इसमें शामिल हुए सभी ने स्वस्थ रहने का संकल्प लिया... इस बार दौड़ में शामिल होने वाले रनर्स को ऑर्गेनिक सेहतमंद फूड दिया गया जैसे दलिया, ढोकला, स्प्राउट्स दिए गए... दौड़ में शामिल रनर्स के उत्साहवर्धन के लिए रास्ते में ढोलक, म्यूजिक का भी मनोरंजन किया गया... दौड़ खत्म होने के बाद टीटी नगर स्टेडियम में कई रनर्स म्यूजिक पर थिरकते भी दिखाई दिए...रन भोपाल रन पिछले 5 साल से 1 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है जिसमें हर बार कोई अलग थीम होती है....


बाइट, रनर्स
Last Updated :Dec 1, 2019, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details