मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महंगाई पर सियासत 'गरमाई', कांग्रेस ने सड़क पर उतरने का लिया संकल्प, BJP ने कार्यकाल के आंकलन का दिया चैलेंज

By

Published : Jul 14, 2021, 4:40 PM IST

मध्य प्रदेश में महंगाई एक बार फिर सियासत का मुद्दा बन गई है. कांग्रेस ने अब विरोध में सड़कों पर उतरने का संकल्प लिया है. दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस को दोनों पार्टी के 10 साल के कार्यकाल का आंकलन करने की चेतावनी दी है.

politics on inflation
महंगाई पर सियासत 'गरमाई'

भोपाल। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस एक बार फिर सरकार को साधने की तैयारी में है. कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि वह महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने इस संबंध में जानकारी दी. भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अजय माकन ने महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया. उन्होंने कहा, मोदी सरकार में जीवन सस्ता और आजीविका महंगी हो गई है. वहीं इन आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस को चैलेंज दिया, और दोनों सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल का आंकलन करने को बोला है.

महंगाई पर सियासत 'गरमाई'

महंगाई दर बढ़कर 6.2 प्रतिशत हुई: अजय

महंगाई को मुद्दा बनाते हुए अजय माकन ने कहा कि देश में महंगाई दर बढ़कर 6.2 परसेंट हो गई है, आयात शुल्क में वृद्धि के कारण भी लोगों की जेब पर असर पड़ा है. कोरोना संकट के समय आसमान छूती महंगाई लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है. मोदी सरकार को घेरते हुए अजय माकन ने कहा कि असंवेदनशील मोदी सरकार ने लोगों को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है, यह आजाद भारत की सबसे महंगी सरकार है. किसानों पर भी महंगाई की अतिरिक्त मार पड़ी है.

पेट्रोल डीजल के दान को लेकर सरकार को घेरा

पेट्रोल-डीजल को लेकर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने निशाना साधा. उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की सरकार से मांग की. अजय माकन ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 794% और डीजल पर 247% एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. एक्साइज ड्यूटी के जरिए केंद्र सरकार ने 25 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं.

IAS संतोष कुमार निलंबित, कोर्ट के फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस रिमांड पर हैं वर्मा

अजय माकन ने आगे कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक 66 बार बढ़ चुकी हैं. मोदी सरकार अपनी अक्षमता छुपाने के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराती है, लेकिन सच्चाई ये है कि मोदी सरकार झूठ के पीछे अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही है. यह महंगाई सीधे तौर पर मोदी सरकार की गलत नीति और अर्थव्यवस्था के प्रबंधन की वजह से बढ़ी है.

कांग्रेस को मंत्री सारंग की चुनौती

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरने वाली है, जिसपर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा. सारंग ने कहा, 'कांग्रेस अपने 10 साल और बीजेपी के 10 साल का आंकलन करवा ले, यह साफ समझ आ जाएगा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम मोदी सरकार ने किया है. हमारी सरकार में GDP बढ़ी है. कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अनर्गल बातें करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details