मध्य प्रदेश

madhya pradesh

NSUI के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को हटाकर की धारा 52 लगाने की मांग

By

Published : Jul 10, 2019, 11:35 PM IST

जीवाजी विश्वविद्यालय के वीसी पर भ्रष्टाचार और गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है.कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कुलपति को हटाकर धारा 52 लगाने की मांग की है

एनएसयूआई कार्यकर्ता

भोपाल। जीवाजी विश्वविद्यालय के वीसी पर भ्रष्टाचार और गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है. कुलपति संगीता शुक्ला को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने ग्वालियर से पदयात्रा शुरू की. जो बुधवार को राजधानी पहुंची.


इस मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कुलपति को हटाकर धारा 52 लगाने की मांग की है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने का कहना है कि वर्तमान में कुलपति द्वारा बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुलपति के कार्यकाल में आर्थिक अनियमितताएं हुई हैं.

एनएसयूआई कार्यकर्ता ने कुलपति को हटाने की मांग की


स्नातक छठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम नहीं आने से उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड रजिस्ट्रेशन के लिए अतिरिक्त चरण खोल दिया है. इसके बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति संगीता शुक्ला को हटाकर धारा 52 लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details