मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में पकड़ा गया "मुन्नाभाई", खुद को फौज का कर्नल बताता था, अग्निवीर में भर्ती के नाम पर ठगे साढ़े 3 लाख

By

Published : Nov 21, 2022, 8:01 AM IST

Munnabhai caught in bhopal

फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर इतने बेखौफ होते हैं कि वह फौज में भी नटवरलाल गिरी करने से बाज नहीं आते हैं. सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के इस नकली कर्नल "मुन्नाभाई" को हिरासत में ले लिया है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर शहर का रहने वाले अंकुर ने अग्निवीर भर्ती के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की cheating कर डाली थी. सेना के javaanon ने संदेह होने पर मिलेट्री एरिया में पकड़कर पुलिस से हवाले कर दिया. (Munnabhai caught in bhopal)

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद क्षेत्र में मिलिट्री के 3EME सेंटर में आर्मी ऑफिसर की वर्दी पहनकर Military area में घुसने का प्रयास कर रहे एक Forger को सेना के जवानों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके घर से दर्जनों वर्दी, बूट, स्टार समेत दस्तावेज जब्त हुए हैं. आरोपी ने हाल में एक युवक को अग्निवीर भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए थे. (Used to call himself colonel of army)

Indore Fraud Case महिला का फर्जीवाड़ा, मरे पति को जिंदा दिखाया, फिर मारा और बीमा कंपनी को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

अग्निवीर में भर्ती के नाम पर की थी साढ़े तीन लाख रुपए की ठगीः राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रविवार को बाइक सवार दो युवक आर्मी एरिया के गेट पर पहुंचे. इनमें एक युवक सेना के अफसर की वर्दी पहने था, लेकिन दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे. जवानों को संदेह हुआ तो उन्होंने अफसरों को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना आर्मी इंटेलीजेंस को गई. Army intelligence वालों ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम अंकुर राघव (24) निवासी रचना नगर बताया. उसके साथ मौजूद युवक ने अपना नाम अनूप बताया. उसके बाद उन्हें शाहजहांनाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में अंकुर ने खुद को सेना में कर्नल होना बताया था. उसने अनूप को Agniveer Recruitment परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपए लिए थे. लेकिन वह पास नहीं हुआ तो उसने रुपये वापस मांगे थे. अंकुर उसे बड़े अफसरों से मिलवाने का कहकर मिलेट्री एरिया लेकर पहुंचा था, लेकिन हेलमेट नहीं होने पर जवानों ने दबोच लिया. आरोपी अंकुर बुलंदशहर यूपी का रहने वाला है. वह दो साल से रचना नगर में किराए में किराए के मकान में रह रहा था. (3 and half lakh cheated recruitment in agniveer)

ABOUT THE AUTHOR

...view details