मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Weather Update: कई जिलों में हुई बूंदाबांदी, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बदला मौसम

By

Published : Mar 2, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 12:37 PM IST

बुधवार को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे और कई जिलों में बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक-दो देने में भी कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही मार्च में 40 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है.

MP Weather Update
वेदर अपडेट

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. बुधवार शाम मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला. अरब सागर से आ रही नमी का प्रभाव एमपी के मौसम में देखने को मिला. चक्रवाती हवा के घेरे ने गर्मी उड़ा दी है. मार्च के पहले ही दिन कई शहरों में बूंदाबांदी हुई. साथ ही कई जिलों में बादल भी छाए रहे. गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. विभाग का मानना है कि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. नए वेदर सिस्टम के उत्तर भारत में सक्रिय होने के कारण प्रदेश ने 2 से 3 दिन तक तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार हैं. इस दौरान कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं और उत्तर प्रदेश से लगे जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके गुजर जाने के बाद दिन और रात दोनों समय तापमान में तेजी आएगी.

48 घंटों तक एमपी के मौसम में नहीं होगा बदलाव: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन पहले ही उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में एक नया मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ. इसके प्रभाव से हवाओं का रुख दक्षिण पश्चिम हो गया. इसके असर से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम तेजी से बदला है. वहां अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. इसी के प्रभाव से मध्य प्रदेश पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है. अभी 4 मार्च तक प्रदेश के इन राज्यों के लगे सीमावर्ती जिलों में मौसम में बदलाव नजर आएगा. इसके असर से आगामी 48 घंटों तक मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में तेजी नहीं आएगी. हालांकि बादलों के छाने से उमस भरी गर्मी का एहसास होता रहेगा. इस दौरान हवा का रुख भी बदलेगा और बादल भी छाएंगे. प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम में अब 5 मार्च के बाद बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है.

एमपी के मौसम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

कई जिलों में बुधवार को हुई बूंदाबांदी:मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 2 दिनों के बाद उत्तर भारत से आ रही हवाओं का और रुख बदलेगा. प्रदेश में मौसम सामान्य होने लगेगा. अभी भी प्रदेश के खंडवा, खरगोन, निमाड़ में दिन के तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं आई है, लेकिन ग्वालियर, चंबल, नीमच, रतलाम, इन जिलों में बादलों के छाने से अभी तापमान में तेजी नहीं दर्ज की जाएगी. वहीं राजधानी भोपाल में भी बुधवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे. जिसके असर से तापमान स्थिर रहा और शाम होते-होते राजधानी व उससे लगे जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई.

मार्च में 40 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान: प्रदेश में 5 मार्च के बाद मौसम में फिर से तेजी से परिवर्तन होगा. तापमान फिर अपना असर दिखाएगा. 8 मार्च को होली के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है. अब जो मौसम का रुख आएगा वह दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी लाएगा. माना जा रहा है कि 15 मार्च के आसपास प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा. इसके साथ ही लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े परेशान करेंगे. मार्च के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश में तेज गर्म हवा और लू चलने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details