मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में फिर से बारिश की वापसी, कई जिलों के लिए जारी हुआ येलो और ऑरेंज अलर्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 8:27 PM IST

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों बारिश न होने से किसान काफी परेशान हो गये थे. यहां तक की राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से बारिश के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी. ऐसे में अब बारिश की वापसी से सभी के चेहरे खिल गये हैं.

MP Rain Update
मध्य प्रदेश में फिर से शुरू हुई बारिश

भोपाल।राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. एक नए वेदर सिस्टम के चलते अभी जहां प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बरिश हो रही है, वहां कई जिलों में भारी बारिश भी देखी जा रही है. बुधवार को भी प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में फिर से शुरू हुई बारिश

सिवनी और डिंडोरी में सबसे ज्यादा बारिश:अभी तक प्रदेश में सिवनी और डिंडोरी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में अभी औसत बारिश में कमी देखी जा रही है. यदि मौसम में सक्रिय हुए इस वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश में 20 सितंबर तक अच्छी बारिश दर्ज की जाती है, तो प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा पिछले साल से बराबर पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:-

MP Weather Update: मानसून की बेरुखी के बाद इंद्र देवता मेहरबान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश

MP News: बारिश नहीं होने से गहराया उत्पादन संकट, आसमान छू रहे दालों के दाम, खाद्य तेल भी हो सकता है महंगा

12 सितंबर तक एक अन्य सिस्टम सक्रिय होगा:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से एक निम्न दबाव का चक्रवाती घेरा तैयार हो रहा है. निम्न दवाब का क्षेत्र सक्रिय होने के साथ ही इसके डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, आने वाले 12 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में एक अन्य सिस्टम सक्रिय होगा जिसके बाद प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की सम्भवना जताई जा रही है. इंदौर में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. इंदौर संभाग के पश्चिमी हिस्से में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है, जबकि बैतूल में मॉनसून के सक्रियता के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. छतरपुर में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है, वहीं उत्तर प्रदेश से लगे जिलों में भारी बारिश की संभवना जताई जा रही है.

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी करने आगामी 24 घंटे के अलर्ट में टीकमगढ़, निवाड़ी, उज्जैन के अलावा आगर मालवा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, नर्मदापुरम, बालाघाट, हरदा, बुरहानपुर में भी अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, दतिया सतना, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details