मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP School Education : शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की फोटो चस्पा होगी

By

Published : Aug 8, 2022, 3:14 PM IST

मध्यप्रदेश में स्कूलों में भाड़े के शिक्षक पढ़ा रहे हैं और जो नियुक्त हैं, वह मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग की नींद खुली है. अब राज्य सरकार ने तय किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के फोटो लगाए जाएंगे. फोटो लगाने से बच्चों और गांव के लोगों को यह पता रहेगा कि जो शिक्षक पढ़ाने आ रहे हैं, वह फर्जी तो नहीं हैं. (After complaints took decision) (Photos of teachers pasted in schools) (MP School education department decision)

MP School education department decision
स्कूलों में शिक्षकों की फोटो चस्पा होगी

भोपाल। प्रदेश के सभी स्कूलों में शिक्षकों की फोटो लगाने की व्यवस्था की जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग के साथ जनजातीय कार्य विभाग से संचालित सभी विद्यालयों में भी यही नियम लागू होगा. राज्य सरकार को पिछले सालों में ये शिकायतें मिली हैं कि ग्रामीण अंचलों में पदस्थ होने वाले शिक्षक खुद स्कूल न जाकर आस-पास के लोगों को इसके लिए तैनात कर देते हैं. वेतन के रूप में मिलने वाली कुछ राशि भाड़े के शिक्षकों को दे देते हैं.

जनजातीय स्कूलों में यही नियम :शिकायतों के अनुसार प्रदेश के कई गांवों में शिक्षक ऐसा कर रहे हैं. इससे वे स्कूल जाने से बच जाते हैं और वेतन पाते रहते हैं. दूसरी ओर जो उनके स्थान पर पढ़ाने के लिए जाते हैं, वे बेरोजगारी के चलते इस काम को करते हैं. इन शिकायतों को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जनजातीय इलाकों में हर स्कूल में शिक्षकों के फोटो लगाए जाएंगे. सरकार 15 अगस्त के बाद इस काम में तेजी लाएगी.

एमपी गजब है! सरकारी शिक्षक ने अपनी जगह नियुक्त किया किराए का टीचर, भगवान भरोसे शिक्षा

लगातार मिल रही हैं शिकायतें :स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि विभाग को कई स्थानों जोकि दूरदराज ग्रामीण अंचल के इलाके हैं, वहां पर इस तरह की शिकायत मिल रही थीं. शिकायतों पर कार्रवाई भी की गई, लेकिन अब हमने फैसला किया है कि हम शिक्षकों के ऐप में अपडेशन करा रहे हैं और स्कूलों में टीचर के फोटो भी लगाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. (After complaints took decision) (Photos of teachers pasted in schools) (MP School education department decision)

ABOUT THE AUTHOR

...view details