मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP News Today 10 December: एमपी CM के घोषणा वाले बयान पर बवाल, देश को आज मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी

By

Published : Dec 10, 2022, 7:49 AM IST

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. MP News Today.

Etv Bharat
Etv Bharat

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"जो अपने सपनों में सुंदरता को देखते हैं, भविष्य केवल उन्हीं के नाम होता हैं."

Aaj Ka Panchang 10 December: देखें आज के शुभ योग और मुहूर्त, शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र

Horoscope For 10 December: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का शुभ रंग है गुलाबी, जानें अपनी राशि

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
CM Shivraj in Chhindwara वीर ही घोषणा करते हैं, इसलिये मैं घोषणावीर हूं, इशारों में CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज
छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद को घोषणावीर बताया, उन्होंने कहा कि मैं घोषणावीर हूं, क्योंकि वीर ही घोषणा करते हैं. दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ कई बार सीएम शिवराज को घोषणा वीर मुख्यमंत्री बता चुके हैं और कह चुके हैं कि शिवराज सिर्फ घोषणाएं करते हैं. इस बात पर ही सीएम शिवराज ने करारा जवाब दिया है.

MP में सरकार बनाने के कमलनाथ के दावों पर सिंधिया का तंज, कुछ लोगों को सपने की देखने की आदत
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने के दावों को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महज सपने करार दिया है. आज इंदौर में उन्होंने कांग्रेस के दावे पर तंज कसते हुए कहा(jyotiraditya scindia visit indore) जिनको सपने देखने की आदत है, वह सपने देखते रहें. दरअसल अपने दो दिनी दौरे के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को इंदौर पहुंचे ( jyotiraditya scindia visit indore) . यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर प्रेस से चर्चा के दौरान कांग्रेस और खासकर कमलनाथ द्वारा 2023 में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के दावों पर कहा कि कई लोगों को सपने देखने की आदत है, वे सपने देखें, लेकिन सरकार भाजपा की ही बनेगी.

Bharat Jodo Yatra राहुल ने निभाया अपना वादा, राजस्थान के बूंदी में कराई उज्जैन के छात्रों को हेलीकॉप्टर की सैर
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ छात्रों से किए वादे को राहुल गांधी ने पूरा किया (rahul gandhi fulfilled his promise). इस समय राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में है. जहां बूंदी में राहुल गांधी ने उज्जैन के बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाया और इसके बारे में जानकारी भी दी. वहीं बच्चों ने भी राहुल गांधी को उनकी पेंटिंग गिफ्ट की.

तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर रेस्क्यू टीम, दुआओं का दौर जारी, कुछ ही देर में आ सकता है बाहर
बैतूल जिले के मांडवी में बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय तन्मय को बाहर निकालने के लिए (Rescue continues 65 hours for Tanyam) रेस्क्यू जारी है. टनल खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर है. 10 फीट तक टनल खोद ली गई है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि तन्मय को 1-2 घंटे में बाहर निकाला जा सकता है. तन्मय को निकालने के लिए बोर के समानांतर 44 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा गया है.

MP Mission 2023 सिंधिया समर्थक पढ़ रहे हैं संगठन का पाठ, टिकट को लेकर सभी बेचैन
गुजरात चुनाव के बाद अब बीजेपी मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने की तैयारी में जुट गई है (mp mission 2023). बीजेपी ने चंबल अंचल से इसकी शुरूआत भी कर दी है. इसकी वजह यह है कि चंबल अंचल में इस समय सिंधिया समर्थक नेताओं में घमासान मचा हुआ है, जिसे साधने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज ग्वालियर पहुंचे और सिंधिया समर्थकों को संगठनात्मक का पाठ पढ़ाया.

देश-विदेश की खबरें
IMA POP आज, देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी होंगे पास आउट
आज देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड होगी. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिलेंगे. आज होने वाली पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट होंगे.

भारतीय सेना में 40 हजार रिक्तियों के लिये विज्ञापन दिया गया है : सरकार
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में बताया कि भारतीय सेना में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर/अन्य रैंकों पर 1,18,485 रिक्तियां थी. उन्होंने कहा कि सेना में जेसीओ/ओआर के लिये 40 हजार रिक्तियों के लिये विज्ञापन दिया गया है.

भाजपा सांसद रवि किशन ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक किया पेश
भाजपा सांसद रवि किशन ने जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए एक गैर सरकारी विधेयक लोकसभा में पेश किया. जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर भाजपा सांसद हमेशा से ही मुखर रहे हैं. भाजपा के अन्य नेता भी इस तरह के बयान देते रहते हैं. संसद सत्र शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया था.

हिमाचल कांग्रेस की बैठक खत्म, दिल्ली तय करेगी सीएम का फेस
हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है.केंद्रीय पर्यवेक्षकों के बीच करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ा गया है.

जी-20 अध्यक्षता पूरे देश की, भारत की ताकत को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर : मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता पूरे देश की है और यह अपनी ताकत को प्रदर्शित करने का अवसर है. उक्त बातें उन्होंने राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई एक बैठक में कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details