मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Breaking News खंडवा में 2 बसों में भिंड़त, 40 यात्री घायल, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर में दी गई चुनौती को स्वीकारा

By

Published : Jan 19, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 2:22 PM IST

MP News Live
एमपी न्यूज लाइव

11:51 January 19

  • खंडवा में 2 बसों में हुई जोरदार भिंड़त
  • रजूर के पास हुआ हादसा.
  • हादसे के बाद दोनों बसें पलटी.
  • स्कूली बच्चों सहित 40 से ज्यादा यात्री घायल

खंडवा। सवारियों से भरी दो बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद खिलौने की तरह दोनों ही बस पलट गई। आशापुर और हरसूद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए घायलों को रेस्क्यू किया। सभी को जिला अस्पताल पहुचाया जा रहा है।
Body:गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की घटना है। फौजदार और जम्भशक्ति बस की टक्कर हुई है। घटना की जानकारी लगते ही हरसूद एडीपीओ रविंद्र वाश्कले और हरसूद थाना प्रभारी अंतिम पंवार घटनास्थल पहुंचे। घायलों को लोगो की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना में घायल रईस खान निवासी दीप गांव का कहना है कि वह कृपया से जंभ शक्ति बस में हेल्पर की सीट पर बैठा हुआ था। सामने से आ रही फौजदार बस ने उनकी बस को टक्कर मारी है। फौजदार बस बहुत तेज रफ्तार में थी बस की टकराने के बाद उसके ऊपर 10 से अधिक यात्री आकर गिर गए। वह नीचे दब गया था। सामने से आ रही बस की गति अधिक होने से ही हादसा हुआ है। दोनों ही बस में 35 से अधिक यात्री घायल हुए हैं इनमें से करीब 15 यात्रियों को गंभीर चोटे आई है।

10:47 January 19

मुरैना

  • मुरैना में तेलंगाना एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार.
  • दो भागों में बंटी तेलंगाना एक्सप्रेस.
  • इंजन सहित ट्रेन की 4 बोगी हुई अलग, शेष बोगी रह गई पीछे, बडा हादसा टला.
  • मुरैना प्लेटफार्म नंबर एक की घटना.
  • स्टेशन पर होने के कारण गाड़ी थी धीमी गति से इस कारण टला हादसा.
  • नई दिल्ली से आंध्र प्रदेश जा रही थी ट्रेन.
  • बाद में सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन रवाना हुई
  • बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की घटना.

10:40 January 19

  • बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान मामला.
  • नागपुर में दी गई चुनौती को किया स्वीकारा.
  • चुनौती देने वालों को दरबार में बुलाया.
  • श्याम मानव को धीरेंद्र का जबाव.
  • रायपुर में सच साबित करने का किया ऐलान.
  • कहा रायपुर आजाओ 30 लाख नहीं चाहिए, फ्री में बताऊंगा.
  • श्याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया

08:08 January 19

  • 8वें अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे सीएम शिवराज.
  • विज्ञान महोत्सव की समीक्षा करेंगे सीएम शिवराज.
  • भोपाल में उपस्थित विधायकों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा.

08:02 January 19

  • भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक आज.
  • कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बैठक.
  • महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की क्लास लेंगे कमलनाथ.
  • बैठक में संगठनों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी.
  • पीसीसी की नई टीम पर भी होगा विचार-विमर्श

06:58 January 19

राज्यपाल मंगुभाई पटेल का नीमच दौरा

  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का नीमच दौरा आज से.
  • राज्यपाल मंगुभाई पटेल 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे सीआरपीएफ मेस नीमच पहुंचेंगे.
  • शाम 4 बजे नीमच में ट्राइबल होस्टल के निरीक्षण व हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
  • 20 जनवरी को सुबह 10 बजे आंगनवाड़ी केंद्र जावद का निरीक्षण करेंगे.
  • बच्चों के साथ चर्चा तथा सुबह 11.15 बजे स्कूली बच्चों से चर्चा करेंगे.
  • दोपहर 12 से 1 बजे तक सिकलसेल एनिमिया शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरीक्षण करेंगे.
  • दोपहर 1 से 2 बजे तक जावद में आवास योजना के हितग्राहियों के आवास का निरीक्षण कर उनके घर भोजन करेंगे.
Last Updated : Jan 19, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details