मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP News: निःसंतान दंपत्तियों को मिलेगी बड़ी सुविधा, हमीदिया में खुलने जा रहा IVF सेंटर

By

Published : Sep 23, 2022, 6:00 PM IST

मध्यप्रदेश में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में आईवीएफ की सुविधा शुरू होने जा रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि निःसंतान दंपत्तियों को लाभ देने के लिए आईवीएफ लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यह सुविधा हमीदिया में शुरू होगी. IVF center open in Hamidia bhopal, Vishwas Sarang inspect Hamidia new building,Bhopal Hamidia Hospital

ivf center open in hamidia bhopal
हमीदिया में खुलने जा रहा IVF सेंटर

भोपाल।निसंतान दंपत्तियों को अब संतान प्राप्ति के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने होंगे. राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में आईवीएफ सेंटर खुलने जा रहा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया के नए भवन के निरीक्षण के दौरान इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पहली बार सरकारी अस्पताल हमीदिया में निःसंतान दंपत्तियों को लाभ देने के लिए आईवीएफ लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अगले तीन से चार माह में इसकी शुरूआत की जाएगी. इसके लिए बजट की व्यवस्था कर दी गई है. डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी. IVF center open in Hamidia bhopal, Vishwas Sarang inspect Hamidia new building

निजी हॉस्पिटल्स में खर्च होते हैं लाखों:निःसंतानता से जूझ रहे दंपत्तियों को निजी अस्पतालों की राह जेब पर बेहद भारी पड़ती है. कई बार ऐसे दंपत्तियों को बच्चे के लिए 10 से 15 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. मध्यप्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पतालों में आईवीएफ लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है. हमीदिया हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आईवीएफ लैब के लिए करीब 2 हजार स्क्वायर फीट की जरूरत है, जिसे अस्पताल में उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा बजट के प्रावधान कर दिए गए हैं. वहीं आईवीएफ की सुविधा के लिए अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. यह पहला मौका होगा, जब प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में आईवीएफ की सुविधा उपलब्ध होगी.

हमीदिया में खुलने जा रहा IVF सेंटर

Sultania Hospital Shift हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट सुल्तानिया अस्पताल, आज से प्रेग्नेंट महिलाओं का एडमिशन शुरू

हमीदिया हॉस्पिल्स की नई बिल्डिंग का किया निरीक्षण: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने अस्पताल में चेयर की संख्या बढ़ाने और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में साइन बोर्ड लगाने का काम अब तक पूरा हो जाना चाहिए था.(IVF center open in Hamidia bhopal) (Vishwas Sarang inspect Hamidia new building) (Bhopal Hamidia Hospital)

ABOUT THE AUTHOR

...view details