मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक्शन में सीएम मोहन यादव, पुलिस विभाग में लंबित प्रमोशन जारी करने के दिए निर्देश,14 जनवरी के बाद उज्जैन में होगी कैबिनेट बैठक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 8:50 PM IST

Cabinet meeting held in Ujjain after 14 January: सीएम बनते ही डॉ मोहन यादव एक्शन में नजर आ रहे हैं. उज्जैन में रविवार को उज्जैन संभाग के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. यहां सीएम ने डीजीपी को पुलिस विभाग के लंबित प्रमोशन जारी करने के आदेश दिए. वहीं उज्जैन में 14 जनवरी के बाद कैबिनेट की बैठक हो सकती है.CM order release pending promotions of police department

mp news
अधिकारियों की बैठक लेते सीएम

भोपाल।मध्य प्रदेश के सभी संभागों में प्रदेश में संचालित योजनाओं को लेकर अब समीक्षा बैठक की जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन संभाग में समीक्षा बैठक के दौरान इसके निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में जल्द ही कैबिनेट की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद उज्जैन में कैबिनेट की बैठक हो सकती है. उधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि भ्रष्टाचार पर मजबूती से लगाम लगाई जाए .विभागों में जबरन वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लंबित प्रोमशन जारी करने के आदेश: उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने रविवार को पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों की बैठक ली. पुलिस विभाग की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस में लंबित प्रमोशन के आदेश तुरंत जारी किए जाएं. डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि इस पर जल्द अमल किया जाए.

जबरन वसूली की शिकायतों पर लें एक्शन:सीएम मोहन यादव ने कहा कि जबरन वसूली की शिकायत सामने आती है तो ऐसे सभी मामलों को संज्ञान में लें. और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. उन्होंने बैठक में शामिल कलेक्टरों से उनके जिले में चल रहे कामकाज की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षकों से उनके जिलों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की. साथ ही जिला पंचायत के सीईओ से भी उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली.

उज्जैन में अधिकारियों की बैठक लेते सीएम

उज्जैन में होगी कैबिनेट की बैठक: सीएम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक उज्जैन में की जाएगी. माना जा रहा है कि खरमास के बाद यह बैठक हो सकती है. जनवरी माह में उज्जैन में कैबिनेट की बैठक रखी जा सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन संभाग के बाद सभी संभागों की समीक्षा बैठक की जाएगी. यह बैठक सभी संभागों में आयोजित होगी. इसकी शुरुआत उज्जैन संभाग से की गई है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में मंथन:रविवार शाम को मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली रवाना हो गए. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की बैठक होगी. जिसमें मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल के नाम का ऐलान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details