मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Top ten 9 PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 24, 2022, 9:06 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 7 बजे तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

mp top 10 News
एमपी टॉप न्यूज

Vande Bharat Express: इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइम टेबल

इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलेगी. 2024 तक दोनों ट्रेनों के पटरी पर उतरने की संभावना है. इंदौर-जयपुर ट्रेन का संचालन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल और इंदौर-जबलपुर को पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा. माना जा रहा है कि, इंदौर से सुबह 5:50 चलकर 7:20 बजे उज्जैन, 8:30 बजे नागदा, दोपहर 12:45 बजे सवाईमाधोपुर से होकर दोपहर 2:40 बजे दुर्गापुर जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से दोपहर 3:10 बजे चलकर 4:45 बजे सवाईमाधोपुर रात 9:25 बजे नागदा 10:35 बजे उज्जैन से होकर 12:15 बजे इंदौर पहुंचेगी.

रंजिशन सरसों की खड़ी फसल पर छिड़का केमिकल, 4 बीघा की फसल नष्ट, किसान ने दर्ज कराई शिकायत

मुरैना। आपने चम्बल अंचल में खून का बदला खून..और मारपीट का बदला मारपीट से लेने की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन फसल नष्ट करने का मामला पहली बार सामने आया है. जिले के जेवरा खेड़ा गांव में रंजिशन पौने 4 बीघा में खड़ी सरसो की फसल पर केमिकल का छिड़काव कर नष्ट कर दिया. किसान ने स्टेशन रोड थाने में पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक विकास शर्मा ने थाने पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है.

कोरोना की नई लहर से भारत सतर्क, राज्यों को एडवाइजरी जारी ये हैं निर्देश PHOTOS

कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने चीन में तबाही मचा दी है. अमेरिका में भी संक्रमाण का खतरा बढ़ गया है. कोविड के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. राज्य सरकारों को एडवाइजरी का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है. सरकार ने बूस्टर डोज के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है. विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्कैनिंग और कोविड टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. मध्यप्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है आइसोलेशन वार्ड तैयार किे जा रहे हैं. लोगों को मास्क लगाने, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है. इन तस्वीरों में देखें नई लहर के खतरे के बीच सरकार की एडवाइजरी.

MP में 10 फीसदी महंगी होगी शराब, नई दुकानें नहीं खुलेंगी, पुरानी 900 दुकानें बंद हो सकती हैं, उमा की शिकायत दूर करेगी सरकार

शिवराज सरकार चुनावी साल में आबकारी नीति में बदलाव करने जा रही है. इसे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की इस मुद्दे पर नाराजगी को दूर करने से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रस्तावित नीति में शराब दुकानों को हवाई (एरियल) दूरी पर खोलने की अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव है.नया प्रस्ताव मान लिया जाता है, तो प्रदेशभर की मौजूदा करीब एक चौथाई यानी 800-900 दुकानें बंद हो जाएंगी, हालांकि इसपर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेना है.

उज्जैन जिला अस्पताल में युवती का हाइवोल्टेज ड्रामा, एक दिन पहले प्रेमी ने परिवार संग की थी सुसाइड की कोशिश

उज्जैन। शनिवार को उज्जैन के सिविल अस्पताल में प्रेमी युवक से मिलने मुंबई से पहुंची युवती ने हंगामा कर दिया. युवती सुसाइड की कोशिश करने के मामले में अस्पताल में भर्ती युवक से मिलने की जिद कर रही थी लेकिन (Ujjain Civil Hospital) अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी उसे मिलने नही दे रहे थे. इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने भी युवती को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन, युवती वहीं फर्श पर बैठ गई और युवक से बात करने को लेकर अड़ गई.

Indore Investers Summit दिग्विजय सिंह ने पूछा, क्या विदेशी नागरिकों से Covid का खतरा नहीं

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अगले माह इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सवाल (Digvijay Singh question Investor Summit) उठाए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या विदेशी नागरिकों के यहां आने से कोरोना का खतरा नहीं है. क्या मोदी सरकार को सारा खतरा देश के लोगों से ही है. उधर, खजुराहो हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों में संक्रमण के लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है.

नाबालिग बच्चे के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। शहर से 9 वर्षीय नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की घटना सामने आई है. यहां एक इलेक्ट्रीशियन घर में काम करने पहुंचा था. इस दौरान बच्चे को अकेला पाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना को अंजाम दिया. बच्चे ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी. पिता ने बच्चे को थाने पर ले जाकर मामले की शिकायत की जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. मामला शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के हम्माल कालोनी का है.

कोरोना से MP अलर्ट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, 27 को प्रदेशभर में होगी मॉकड्रिल

भोपाल। भारत में कोराना के नए वेरिएंट बीएफ-7 के दस्तक देते ही लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधित तैयारियां पर्याप्त मात्रा में है. इसकी समीक्षा करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 43 हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था कर ली गई है, जबकि भोपाल इंदौर और ग्वालियर में जिनोम सीक्वेंसिंग की मशीनें भी इंस्टॉल कर दी गई है.

चुनावी रंजिश में बीजेपी नेता ने युवक को कार से कुचला, हुई कार्रवाई, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया

सागर जिले में एक युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई है. घटना मकरोनिया थाना क्षेत्र के बटालियन रोड स्थित एक होटल के पास की है. इस हत्याकांड मामले में घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है(Sagar bjp leader crushed youth with car). बीजेपी नेता पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

महाकाल मंदिर में उड़ रही नियमों की धज्जियां, मोबाइल पर प्रतिबंध के बावजूद सेल्फी लेते दिखे श्रद्धालु

उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में कई बार सेल्फी और रील्स बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर परिसर में 20 दिसंबर से मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंदिर समिति का दावा है की किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. सभी के मोबाइल तय स्थान पर जमा करवाए जा रहे हैं, लेकिन अभी ये नियम लागू हुए 4 दिन ही बीते थे की कई भक्तों के पास मोबाइल नजर आने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details