मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Top Ten 11AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 7, 2022, 10:51 AM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 11AM
एमपी टॉप न्यूज

Ujjain Mahakal Corridor: महाकाल लोक के लिए इंदौर में सजाएंगे वंदनवार, मंदिरों में भंडारे, प्रभात फेरी के साथ रुद्र सागर में अर्पित होगा प्रदेशभर की नदियों का जल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक के शुभारंभ पर 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे, इस अवसर पर उज्जैन ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के मंदिरों में भंडारे के अलावा भजन, कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान होंगे. उज्जैन में प्रधानमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाकाल लोक का भव्य शुभारंभ करेंगे.

Rewanchal Express Train: महिला यात्री ने कांग्रेस विधायकों पर लगाए अभद्रता के आरोप, पति ने ट्वीट कर मांगी मदद

रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे विंध्यक्षेत्र के कांग्रेस विधायकों पर एक महिला यात्री ने अभद्रता के आरोप लगाए हैं. महिला के पति ने इस मामले को लेकर रेल मंत्री (AshwiniVaishnaw) (RailMinIndia) (IRCTCofficial) (PMOIndia) (drmbhopal) (drmjabalpur) को ट्वीट कर पीएनआर नंबर साझा किया और सहायता प्रदान करने की अपील की थी. जानकारी मिलते ही महिला के पास पुलिस बल को भेजा गया और उसे बीना आरपीएफ में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया. लेकिन महिला ने किसी के खिलाफ FIR नहीं किया है, देखिए रिपोर्ट...

Dussehra 2022: सफाई कर्मी बने विधायक, रावण दहन स्थल पर कर्मचारियों के साथ लगाई झाडू़, देखें वीडियो

मंदसौर। शहर के विधायक का झाडू़ लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल दशहरा पर्व के अवसर पर मंदसौर के कॉलेज ग्राउंड में भी रावण दहन का आयोजन हुआ था. कोविड-19 के बाद पहली बार हुए इस आयोजन को देखने के लिए यहां करीब एक लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. लंबे चले प्रोग्राम के कारण रावण दहन स्थल पर भारी मात्रा में कचरा हो गया था. जिसकी सफाई करने में नगर पालिका का अमला जुट गया. इसकी खबर लगते ही मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कॉलेज ग्राउंड पहुंच गए और सफाई कर्मियों के हाथ से झाड़ू लेकर उन्होंने भी ग्राउंड में झाड़ू लगाना शुरू कर दिया. विधायक करीब 1 घंटे तक कॉलेज ग्राउंड मैदान में ही रहे और कर्मियों के साथ सफाई की. विधायक के सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP DA Hike: शिवराज सरकार का दीवाली गिफ्ट! अब सरकारी कर्मचारियों की इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी

मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकते हैं. यानी MP के वर्कर्स का DA 22% से बढ़कर 38% हो जाएगा.

MP Mazar Controversy: सीएम राईज स्कूल के बाद अब एक और सरकारी स्कूल में मिली मजार, बाल आयोग ने दिए तोड़ने के निर्देश

सीएम राइज स्कूल के बाद कुरवाई के सरकारी प्राइमरी स्कूल में भी मजार मिली है, राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है. इस मजार के बीच विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर ऐतराज जताते हुए हटाने के निर्देश दिए हैं.

MP Mission 2023: बीजेपी कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग, दिग्गज सिखाएंगे चुनाव जीतने के गुर

मध्यप्रदेश भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 अक्टूबर से धार के मांडू में शुरू होगा. तीन दिवसीय इस माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग में दिग्गज पार्टी नेताओं को चुनाव जीतने के गुर सिखाएंगे.

Bhopal: आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी परिजनों को थमाया बिल, अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को बनाया बंधक

भोपाल के कोलार स्थित रुद्राक्ष अस्पताल में मरीज को बंधक बनाने का मामला सामने आया, जहां उसका इलाज आयुष्मान कार्ड से होना था पर डॉक्टर इलाज करते गए और बाद में अस्सी हजार का बिल मरीज के परिजनों को थमा दिया. मरीज के परिजनों से कहा गया आपका आयुष्मान कार्ड फर्जी है. इसके साथ ही जहां मरीज को 1 अक्टूबर को डिस्चार्ज किया जाना था, वहीं अभी तक उसे डिस्चार्ज नहीं किया गया है और लगातार अस्पताल बिल में बढ़ोतरी कर रहा है. साथ ही मरीज को अस्पताल में बंधक बना रखा है.
Mahakal Corridor: मंत्रियों ने किया महाकाल लोक का दौरा, आकर्षण विद्युत सज्जा देखी, वीडी शर्मा बोले-पूरा देश देखेगा महाकाल लोक की भव्यता

PM नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने आ रहे हैं. लोकार्पण से पहले मंत्री भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने तैयारियों का जायजा लिया. भूपेंद्र सिंह ने महाकाल लोक में लगाये गये पौधों और वृक्षों के समिप हरे रंग की विद्युत साज-सज्जा करने के निर्देश दिये. वीडी शर्मा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं.

Friday Jyotish Guru Rashifal: कहीं धन आगमन, तो कहीं व्यापार में मिलेगी सफलता, जानिए आज की राशियों का किस्मत कनेक्शन

जब ग्रहों की दिशा और चाल बदलती है तो कई राशियों की किस्मत भी चमकती है. किसी राशि के जातकों के लिए बन रहा धन आगमन का योग, तो किसी को मिल रही है व्यापार में सफलता. जानिए आज के वो तीन लकी राशिफल कौन हैं, जिनकी किस्मत बदलने वाली है. ये बताया है ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने.

MP Fuel Price Today 7 October: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट रेट

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज शुक्रवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details