मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Home Minister: दूल्हा बनकर खड़े थे दिग्विजय सिंह, घोड़ा खोलकर ले गए कमलनाथ- डॉ. नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Nov 1, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 2:25 PM IST

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Dr Narottam Mishra) ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि, दिग्विजय सिंह दूल्हा बनकर खड़े के खड़े रह गए. (Narottam Mishra taggeted on Kamal Nath And Digvijay Singh) कमलनाथ घोड़ा खोलकर ले गए. (MP Reservation Bachao Yatra )

MP Home Minister Dr Narottam Mishra
डॉ.नरोत्तम मिश्रा का बयान

भोपाल।प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को भारत जोड़ों यात्रा पर बैनर पोस्टर से अपने आप को दूर रखने की सलाह दी है. उनका कहना है कि, दिग्विजय सिंह की भी पीड़ा अजीब है. कमलनाथ ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनने दिया. वह दूल्हा बनकर तैयार खड़े थे. कमलनाथ घोड़ा खोल कर ले गए. अब बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका यूं ही चलती रहेगी. दोनों एक दूसरे के खिलाफ और एक दूसरे के साथ खड़े हैं.(Narottam Mishra taggeted on Kamal Nath And Digvijay Singh) (MP Reservation Bachao Yatra) (Bharat Jodo yatra MP).

कांग्रेस को नहीं मिलने वाला वोट: कांग्रेस की आरक्षण बचाओ यात्रा पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, चुनाव आते ही कांग्रेस को आरक्षण, एससी/एसटी के मतदाताओं की याद आती है. चुनाव के समय उनके लिए यात्रा निकालने का आयोजन कांग्रेस द्वारा किया जाता है. चुनाव खत्म होते ही वह इन सब मुद्दों को भूल जाते हैं. अब मतदाता समझदार हो गया है, कांग्रेस को वोट नहीं मिलने वाला है. कांग्रेस ने अभी तक 40 प्रकोष्ठ बनाए हैं. कल पंडितों और पुरोहितों के लिए भी एक प्रकोष्ठ बनाया गया है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री ने कांग्रेस का हश्र बताया है.

पुलिस की विशेष टीम ने की थी तलाश: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा में दुष्कर्म की घटना को लेकर कहा कि, पुलिस की विशेष टीम बनाकर बच्ची की तलाश शुरू की गई थी. घर से दूर बच्ची झाड़ियों में मिली है. उसकी गर्दन पर निशान मिले हैं. जिनको देखकर लगता है कि, उसका गला दबाने की कोशिश की गई है. भिलाला समाज के राजकुमार द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. हालत पहले से ठीक बताई जा रही है.

बीमारू से विकसित बन रहा प्रदेश:मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कहा कि सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है. विंध्याचल सा भाल नर्मदा का जल जिसके पास है, यहां ज्ञान विज्ञान कला का लिखा गया इतिहास है. उर्वर भूमि सघन वन, रत्न, सम्पदा जहां अशेष है, स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित मेरा मध्यप्रदेश है. हम सब के लिए गौरव के क्षण हैं, बीमारू राज्य से विकसित राज्य मध्यप्रदेश बनता जा रहा है.

विकास के लिए लोन ले रही सरकार: सरकार द्वारा लोन लेने पर कमलनाथ के सवाल उठाने पर कहा कि, कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में 15 हजार करोड़ का लोन लेकर सलमान खान और जैकलीन पर खर्च करने की तैयारी में थे. उनको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए लोन पर सवाल खड़े करने का अधिकार नहीं है. बेरोजगारों को धोखा दिया है. भाजपा की सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास के लिए लोन ले रही है. किसानों के लिए ले रही है. इस तरह के सवाल कमलनाथ को उठाना शोभा नहीं देता.

PFI बैन पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- ऐसे लोगों का फन कुचलना जरूरी

नारी की अस्मिता को नहीं पहुंचेगी ठेस: दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि, समाज के अंदर विकृत मानसिकता है. समाज को जागरूक होना पड़ेगा. हमारी सरकार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फांसी की सजा तक का प्रावधान किया है. मध्य प्रदेश में अभी तक ऐसे मामलों में 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के मामलों में टू फिंगर टेस्ट को लेकर गाइडलाइन जारी की है, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. नारी की अस्मिता और सम्मान को किसी भी स्थिति में ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी.(Narottam Mishra taggeted on Kamal Nath And Digvijay Singh) (MP Reservation Bachao Yatra) (Bharat Jodo yatra MP)

Last Updated :Nov 1, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details