मध्य प्रदेश

madhya pradesh

6 सितंबर से होंगे 10th-12th Special Exam, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी परीक्षा, 18 लाख में से 14 हजार छात्र देंगे पेपर

By

Published : Sep 5, 2021, 2:12 PM IST

mp
मध्य प्रदेश

कोविड में इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर आए रिजल्ट (MP Board Result) से नाखुश छात्रों के लिए सरकार विशेष परीक्षा (MP Board Student Special Exam) शुरू कर रही है. 10 और 12वीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा छह सितंबर यानी सोमवार से होगी. यह परीक्षा 21 सितंबर तक चलेंगी.

भोपाल।कोविड में इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर आए रिजल्ट (MP Board Result) से नाखुश छात्रों के लिए सरकार विशेष परीक्षा (MP Board Student Special Exam) शुरू कर रही है. 10 और 12वीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा छह सितंबर यानी सोमवार से होगी. यह परीक्षा 21 सितंबर तक चलेंगी. इसमें कुल 18 लाख छात्रों में से 14 हजार छात्र (10th and 12th Student Examination) ही शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक और 12वीं की परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी.

10वीं-12वीं में 18 लाख छात्र हुए शामिल
बता दें कि इस बार 10वीं में करीब 10 लाख और 12वीं की परीक्षा में 7 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. खास बात यह है कि 10वीं में कुल 9 हजार छात्रों में से मुरैना, भिंड, सतना और ग्वालियर (Gwalior) से ही साढ़े 4 हजार छात्र बैठ रहे हैं, जबकि भोपाल और इंदौर के 700 में छात्र हैं. इसी तरह 12वीं में भिंड और इंदौर (Indore) में सबसे ज्यादा करीब 600 छात्र शामिल हो रहे हैं, जबकि 5 हजार में से शेष प्रदेश भर के हैं.

दोनों परीक्षाएं होंगी एक साथ
पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12बजे तक रहेगा और एक साथ होंगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एमपी ऑनलाइन के पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड (Download Admit Card) कर सकते हैं. नियमित एवं प्राइवेट छात्रों की प्रयोगिक परीक्षाएं (MP Board Practical Exam) उन्हें आवंटित केंद्र पर परीक्षा अवधि के दौरान ही होंगी.

MP Board Result: टॉपर रिंकू बात्रा से ईटीवी भारत की खास बातचीत, बनना चाहती हैं IPS

बता दें कि 2020-21 में कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा नहीं हुई थी. सभ छात्रों को पास कर दिया गया था. ऐसे में कानूनी झमेले से बचने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग (Education Department) ने रिजल्ट से नाखुश छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का विकल्प दिया, लेकिन इसमें रखी गई एक शर्त के कारण अधिकतर बच्चों ने इससे दूरी बना ली. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को फॉर्मूला से बनी मार्कशीट नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details