मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Assembly Election 2023 जीत के लिए भाजपा केंद्र का फार्मूला लागू करेगी, बोले-वीडी शर्मा माइक्रो मैनेजमेंट पर होगा काम

By

Published : Oct 21, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 9:00 PM IST

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति अभी से बनानी शुरू कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी है. पार्टी का फोकस उन विधानसभाओं पर है, जिनमें मुख्य या उपचुनाव में पराजय मिली थी. इसके लिए केंद्र की तर्ज पर समयदानी भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं का सहारा लिया जाएगा. (mp assembly election 2023) (mp mission 2023) (bjp will implement center formula for victory)

mp assembly election 2023
माइक्रो मैनेजमेंट पर होगा काम वीडी शर्मा

भोपालः बीजेपी 2023 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत के लिए केंद्र का फार्मूला लागू करेगी. इसके लिए पार्टी ने उन विधानसभा क्षेत्रों में समयदानी भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं को भेजने का फैसला लिया है. जिनमें पिछले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में पार्टी को हार मिली है. (bjp will implement center formula for victory) (mp assembly election 2023) (mp mission 2023)

जीत के लिए भाजपा केंद्र का फार्मूला लागू करेगी

कांग्रेस की जीत वाली सीटों पर पार्टी की रणनीतिः कमजोर विधानसभा सीटों पर भी यही रणनीति अपनाई जाएगी. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के उसी पैटर्न पर काम होगा जिसमें हारी हुई या कम मतों से जीतने लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्रियों की तैनाती कर वहां बूथ स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट की रणनीति काम किया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा का कहना है की पार्टी की लगातार बैठकें होती है. इस बार की बैठक हारी सीटों को लेकर है. पार्टी की बैठकों का मकसद यही रहता है कि सरकार की योजनाओं का लाभ और हितग्राही से कार्यकर्ता जुड़े.(bhopal bjp president vd sharma)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का रोड शो, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना

माइक्रो बूथ मैनेजमेंट पर होगा कामः भाजपा की 230 विधानसभा सीट में से 103 सीट पर पिछले चुनावों में हार हुई है. इसमें से कांग्रेस के 95 विधायक हैं. जबकि सपा-बसपा के तीन और निर्दलीय विधायकों की संख्या 4 है. बीजेपी इन सभी पर विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर रही है. पहले चरण में इन सीटों पर नियुक्त प्रभारियों को विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा. (will work on micro management vd sharma)

समयदानी कार्यकर्ता विधायकों का रिपोर्ट कार्ड करेंगे तैयारः दीपावली के बाद समायदानी कार्यकर्ता पार्टी का बूथ स्तर का माइक्रो मैनेजमेंट देखेंगे और इसकी रिपोर्ट संगठन को देंगे. समयदानी कार्यकर्ता पार्टी को जिताने वाले संभावित दावेदारों विधायकों के कमजोर पक्षों की रिपोर्ट तैयार कर संगठन को भेजकर जीत की रणनीति बनाने में मदद करेंगे. (mp assembly election 2023) (mp mission 2023)

व्यवसाई, समाजसेवी व हितग्राहियों से संपर्क करेंगे बूथ प्रभारीः हारी सीट्स पर विधानसभा प्रभारी बूथ संयोजकों और पन्ना प्रभारियों की मदद से क्षेत्र के लोकप्रिय व्यवसायियों, राजनेताओं, समाजसेवियों, शिक्षा और अन्य वर्ग से जुड़े लोगों की रिपोर्ट भी तैयार करेंगे. साथ ही यह भी जानकारी जुटाएंगे कि किस वर्ग के कितने वोटर बूथ पर मौजूद हैं. यहां सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों के बारे में भी जानकारी ली जानी है. (will work on micro management vd sharma) (mp assembly election 2023) (mp mission 2023)

Last Updated : Oct 21, 2022, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details