मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दो बदमाशों ने लूटा मोबाइल, पुलिस ने मामूली प्रकरण किया दर्ज

By

Published : Jan 3, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:07 AM IST

मल्हारगंज थाना क्षेत्र से मोबाइल लूट की घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

mobile-robbery-case
मोबाइल लूट की घटना

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बच्चे को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने उसके साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल घटना सामने आने के बाद जब बच्चा परिजनों के साथ थाने पहुंचा, तो उन्हें नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर रवाना कर दिया गया.

11 वर्षीय बच्चे के साथ मोबाइल लूट की घटना दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा दी गई, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिस आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.

मोबाइल लूट की घटना
बच्चे को एक परिचित ने दिया था मोबाइल फोनबता दें कि, जिस 11 वर्षीय बच्चे के साथ बदमाशों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया, उस बच्चे को एक परिचित ने मोबाइल गिफ्ट बतौर दिया था. जब ये घटना हुई, तब परिचित भी पूरे मामले की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन पहले तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से आनाकानी की. उसके बाद कहा कि आप सीसीटीवी फुटेज लेकर आए, उसके बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी, लेकिन जब फरियादी सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पर पहुंचे, तो मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर ली गई.
Last Updated : Jan 3, 2021, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details