मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Apr 21, 2021, 2:59 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

पिता के निधन पर चीन से इंदौर आए बेटे की कोराना से मौत,वीडियो कॉलिंग के जरिए पत्नी ने दी अंतिम विदाई

चीन के रहने वाले युवक की इंदौर में कोरोना से मौत हो गई. मुखाग्नि देने के लिए परिवार का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था. ऐसे में एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी

राजधानी भोपाल में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों और देखभालकर्ता के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर लगे रासुकाः विधायक

देवरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोना काल के संबंध में तीन पत्र लिखे है. इन पत्रों में विधायक ने कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाने की मांग की है.

कोरोना के इलाज के लिए वेबसाइट से मिल सकेगी 'सार्थक' जानकारी

कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सार्थक ऐप की तर्ज पर एक वेबसाइट बनाई है. इस वेबसाइट पर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर पूरी जानकारी मिल जाएगी.

कोरोना मरीज की मौत के बाद शव की मांग को लेकर परिजनों ने BMC परिसर में किया पथराव

कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद शव की मांग को लेकर परिजनों ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा कर दिया. इस मामले की जानकारी तत्काल बीएमसी प्रबंधन ने पुलिस को दी, जिसके बाद हंगामा करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Ram Navami 2021: जानिए रामनवमी का महत्व और पूजा विधि

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मदिवस को दुनिया भर के राम भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दौरान कन्या भोज के बड़े आयोजन जगह-जगह होते हैं.

CM की दो टूक, 30 अप्रैल तक कराएं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन

मंगलवार को कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग की. सीएम शिवराज सिंह ने 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

वैक्सीन के प्रति जागरूक करने आई टीम पर महिलाओं ने किया हमला

कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के तहत छपारा जनपद पंचायत में गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी पर ग्रामीण महिलाओं ने डंडों से हमला कर दिया. ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, लाखों का सामान जब्त

कोरोना के चलते एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की खबरों के बीच गुटखा की कालाबारी तेजी से बढ़ गई है. ताजा मामला एक अवैध तरीके से चल रही गुटखा फैक्ट्री का है. फिलहाल फैक्ट्री सील कर दी गई है.

कोरोना की दूसरी लहर ऑटो चालकों के लिए बनी दोहरी मार का सबब

कोरोना की दूसरी लहर ऑटो चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. ऑटो चालकों को इन दिनों सवारी तो दूर ऑटो चलाने की भी इजाजत नहीं मिल रही है. रोज कमाने और रोज खाने वाले ऑटो चालक सरकार और कोरोना के बीच फस गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details