मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी में Solar Energy पर निर्भरता बढ़ाने की तैयारी, 5,250 करोड़ रूपए का निवेश करेंगी कंपनियां

By

Published : Sep 1, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 5:10 PM IST

मध्य प्रदेश में बिजली संकट (Power crisis in Madhya Pradesh) के बीच शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने सौर ऊर्जा (Solar Energy) की ओर कदम बढ़ाया है. सरकार ने आगर, शाजापुर और नीमच में 1,500 मेगावाट का सोलर पार्क बनाने के लिए निजी कंपनियों को लेटर ऑफ ऑर्डर सौंपा है. इन परियोजनाओं की स्थापना से प्रदेश में लगभग 5,250 करोड़ रूपए का निजी निवेश होगा.

Preparation to increase dependence on Solar Energy in MP
एमपी में Solar Energy पर निर्भरता बढ़ाने की तैयारी

भोपाल।मध्य प्रदेश में आए बिजली संकट (Power Crisis) के बाद अब सरकार सौर ऊर्जा (Solar Energy) की ओर कदम बढ़ा रही है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आगर, शाजापुर और नीमच में 1,500 मेगावाट का सोलर पार्क बनाने के लिए निजी कंपनियों को लेटर ऑफ ऑर्डर सौंपा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोलर एनर्जी पर जोर देते हुए कहा कि यह एनर्जी क्लीन और ग्रीन है. यह धरती और आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित रखने का काम करेगी. सोलर एनर्जी के साथ जरूरी उपकरण जैसे सोलर पैनल भी प्रदेश में बनाने के लिए कंपनियों ने रूची दिखाई है. इसके लिए दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित किया है. इन परियोजनाओं की स्थापना से प्रदेश में लगभग 5,250 करोड़ रूपए का निजी निवेश होगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा की दर देश में न्यूनतम है. निरंतर जारी नवाचारों और तकनीक के बल पर प्रदेश में दो रूपए 14 पैसे प्रति यूनिट सौर ऊर्जा का टेरिफ प्रदान किया जा रहा है. प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सौलर प्लांट नीमच में है. रीवा के आदर्श प्लांट से दिल्ली मेट्रो को सौर ऊर्जा दी जा रही है.

प्रदेश को बनाएंगे ग्रीन लंग्स ऑफ इंडिया

मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोलर एनर्जी डेवलपर्स को लेटर ऑफ अवार्ड देने के बाद कहा कि मध्य प्रदेश ग्रीन लंग्स ऑफ इंडिया (Green Lungs of India) बनाना है. आगर, शाजापुर और नीमच के बाद छतरपुर और मुरैना में भी प्लांट लगाने की तैयारी है. पानी पर भी सोलर प्लांट लगाने की तैयारी सरकार कर रही है. ओंकारेश्वर बांध पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. इसके बाद सांची को भी सोलर सिटी बनाएंगे.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा- "ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए

ये कंपनियां करेंगी सोलर एनर्जी में निवेश

मुख्यमंत्री चौहान ने आगर के 550 मेगावाट सोलर पार्क के लिए बीम पाव एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और अवाड़ा एनर्जी लिमिटेड को, शाजापुर के 450 मेगावाट सोलर पार्क के लिए एनटीपीसी रिन्यूएबल और तले टटूताई सोलर प्रोजेक्ट को और नीमच के 500 मेगावाट सोलर पार्क के लिए टीपी सौर्या लिमिटेड, मुम्बई और अल जोमेह एनर्जी एंड वॉटर कंपनी, दुबई को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किए.

5,250 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी कंपनियां

अक्षय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग (Renewable Energy Minister Hardeep Singh Dung) ने कहा कि 1,500 मेगावाट की आगर, शाजापुर और नीमच सौलर पार्क के लिए हुई बिलिंग में देश में सबसे कम सौलर टेरिफ का रिकार्ड बना है. इन परियोजनाओं की स्थापना से प्रदेश में लगभग 5,250 करोड़ रूपए का निजी निवेश होगा. प्रदेश में 25 वर्षों में लगभग 7,600 करोड़ रूपए की बचत होगी. राज्य शासन द्वारा परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है. मार्च 2023 तक उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है.

केंद्रीय विमानन मंत्री सिंधिया ने MP सरकार से की विमान ईंधन पर वैट घटाने की मांग

कम वर्षा और कोयले की कमी के कारण बिजली संकट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माना कि कम वर्षा के कारण प्रदेश के बांध खाली है. कोयले की खदान में पानी भर गया है, इसलिए कोयले की भी दिक्कत है. कोयले का एक हजार करोड़ रुपए बकाया है. वह हम दे रहे हैं. इसके बाद भी हम बिजली संकट को खत्म करने के वैकल्पिक माध्यमों पर काम कर रहे हैं.

Last Updated :Sep 1, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details