मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उपचुनाव में कांग्रेस को 'चित' करने का प्लान, 'ऑपरेशन लोटस 3' के जरिए बीजेपी बढ़ाएगी अपना मान

By

Published : Jul 19, 2020, 11:00 PM IST

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में लाकर बीजेपी प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो गई है, लेकिन अब उपचुनाव में जीत और सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस 3 शुरू किया है. इसके तहत कांग्रेस विधायकों को बीजेपी में लाया जा रहा है. दो विधायक बीजेपी में आ चुके हैं और बताया जा रहा है कि कुछ कांग्रेसी विधायक और पार्टी का दामन थामेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

operation lotus 3
ऑपरेशन लोटस 3

भोपाल। 15 साल का लंबा वनवास काटने के बाद मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस को महज 15 महीने में ही सत्ता से बाहर करने वाली बीजेपी अब उपचुनाव के लिए पूरे दम-खम के साथ सियासी पिच पर बैटिंग करने को तैयार है. मध्यप्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज ने महाराज के साथ पहले तो कमलनाथ से सत्ता छीनी और अब उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए खास रणनीति बनाई है. सूबे की 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ऑपरेशन लोटस 3 के जरिए कांग्रेस को सियासत के खेल में गुम करना चाहती है. दो कांग्रेसी विधायकों को अपनी टीम में शामिल करने के साथ ही बीजेपी ने लोटस 3 के संकेत भी दे दिए हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो चुनाव से पहले कुछ कांग्रेसी विधायक और पार्टी का दामन थामेंगे.

उपचुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह 'चित' करने का प्लान

क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार

सियासत के खेल में माहिर बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में सर्वे कराया है. सर्वे की मानें तो चंबल-अचंल में पार्टी की हालत ठीक नहीं है. लिहाजा कांग्रेसी विधायकों को तोड़ा जा रहा है और कांग्रेस विधायकों की तलाश की जा रही है, जिन्हें बीजेपी में लाया जा सके और बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ाया जा सके. राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी अच्छी तरह समझ चुकी है कि अगर प्रदेश में उसे अपनी सरकार को स्थायित्व देना है तो अपनी लाइन को बड़ा करना ही होगा.

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी ने उपचुनाव के पहले निर्दलीय, सपा-बसपा के विधायकों को भी साधा है और निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को राज्य खनिज विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, ताकि दूसरे निर्दलीय और तीसरे मोर्चे के विधायकों को भी साध कर सीटों के गणित को बनाया जा सके. हालांकि कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस की अंतर्कलह बता रहे हैं.

उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़े झटके

प्रद्युम्न सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होते ही आनन-फानन में कमलनाथ ने लोधी समाज के दो कांग्रेस विधायक राहुल सिंह और तरवर सिंह को बुलाकर चर्चा की थी, लेकिन इसके चंद दिन बाद ही एक और विधायक टूटने से कांग्रेस को गहरा सदमा लगा है. कांग्रेस अब बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है.

क्या होगा चुनावी मुद्दा

माना जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का कुशासन और बीजेपी का सुशासन चुनावी मुद्दा रहेगा. इतना ही नहीं भाजपा ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम को चुनावी मुद्दा बनाने का मन बना लिया है, मतलब हर एक सियासी एंगल से बीजेपी विधानसभा उपचुनाव में सियासी पिच पर उतरेगी.

अपनों की बगावत का डर !

हालांकि ये इतना आसान नजर नहीं आता, क्योंकि अपनों की बगावत और विरोध के उठते स्वर शिवराज सिंह की परेशानी बढ़ा रहें हैं. कुछ दिन पहले मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया कह चुके हैं कि बाहर से आने वालों का सम्मान होना चाहिए, लेकिन जो पार्टी में स्थापित हैं उनका भी सम्मान होना चाहिए. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उपचुनाव की सियासी पिच पर किसका जादू चलेगा और कौन क्लीन बोल्ड होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details