मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शहीद शंकर शाह-रघुनाथ शाह की कहानी! जिन्हें डिगा भी नहीं पाई 'अंग्रेजी तोप'

By

Published : Sep 18, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 12:20 PM IST

shankar shah raghunath shah
शहीद शंकर शाह-रघुनाथ शाह की कहानी

अमर क्रांतिकारी राजा शंकर शाह (raja shankar shah) और कुंवर रघुनाथ शाह (kunwar raghunath shah) के बलिदान दिवस (sacrifice day) पर सीएम शिवराज चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. आइए इस मौके पर जानते हैं कि कौन थे अमर क्रांतिकारी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह, और क्या थी उनकी कहानी

भोपाल। 18 सितंबर को अमर क्रांतिकारी राजा शंकर शाह (raja shankar shah) और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस (sacrifice day) है. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) उन्हें श्रद्धांजलि देने जबलपुर (jabalpur) आ रहे हैं. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj singh chouhan) ने ट्वीट कर राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'मातृभूमि की स्वतंत्रता और गौरव के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले राजा शंकर शाह जी और रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!'

वीडी शर्मा ने किया नमन
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD sharma) ने ट्वीट कर लिखा, अमर हुतात्मा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह ने वनवासी क्रांति का सूत्रपात कर अंग्रेजी शासन को हिला दिया था. 1857 की क्रांति में दोनों क्रांतिवीरों का अहम योगदान था जो 15 अगस्त 1947 को आजाद भारत के रूप में फलित हुआ. आज उनके बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन.

कौन थे अमर क्रांतिकारी शंकर शाह और कुंवर शाह
आइए इस मौके पर जानते हैं कि कौन थे अमर क्रांतिकारी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह, और क्या थी उनकी कहानी. दरअसल, इतिहासकारों के मुताबिक, गोंड राजवंशों का उत्थान काल 1292 से माना जाता है. एक लंबे समय तक स्वतंत्र राज्य के रूप में अपनी पहचान कायम कर चुके गोंड राज्य में एक समय ऐसा भी आया जब सत्ता के लिए संघर्ष शुरू होने लगा.

जब राजा को मराठों ने बना लिया बंदी
यह दौर था 1789 का जब, राजा सुमेर शाह की रानी ने शंकर शाह को जन्म दिया. उस समय राजा सुमेर सिंह को मराठों ने बंदी बना लिया था, और उन्हें सागर के किले में कैद कर रखा था. एक लंबे समय तक राजा के आने का इंतजार करने के बाद रानी अपने बेटे शंकर शाह के साथ राजधानी गढ़ा पुरवा में आकर रहने लगी थीं.


गोरिल्ला युद्ध में निपुण थे शंकर शाह
शंकर शाह जैसे-जैसे बड़े हो रहे थे, वैसे-वैसे उनकी रुचि धनुष बाण की ओर बढ़ने लगी. लगातार अभ्यास के बाद एक दिन ऐसा आया जब धनुष बाण की कला में निपुण हो गए. शाह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक मंडली तैयार की, जिसका नाम गोंटिया दल रखा. वहीं दूसरी ओर मराठों ने सुमेर शाह को कैद से मुक्त कर दिया. सुमेर शाह के पहुंचने के बाद शंकर शाह को युवराज घोषित कर दिया गया.

पिंडारी सरदारों से मिला धोखा
राजा सुमेर सिंह के गुजर जाने के बाद शंकर शाह को राजा नियुक्त किया गया. इसके बाद शंकर शाह का विवाह हुआ, विवाह के दो साल बाद कुंवर रघुनाथ शाह का जन्म हुआ. राजा शंकर शाह ने अब मराठों से अपना राज्य पाने का मन बना लिया था. इसके लिए उन्होंने पिंडारी सरदार अमीर खां से मदद मांगी, पर पिंडारियों ने उनके साथ मिलकर दगाबाजी की.

जब अंग्रेजों ने छीन लिया था जबलपुर
एक समय ऐसा आया जब 20 दिसंबर 1817 को अंग्रेजों ने भोंसले से जबलपुर को छीन लिया. शंकर शाह ने ब्रिगेडियर जनरल हार्डीमेन से मुलाकात कर राज्य पर अपना दावा पेश किया, अंग्रेजों ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया. अब यहां से राजा शाह का संघर्ष मराठों से न होकर अंग्रेजों के साथ शुरू हो गया.

हमले में शाह के हजारों सैनिक मारे गए
यहीं से शंकर शाह ने बिना सामने आए अंग्रेजों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध शुरू कर दिया. 1857 आते-आते देशभर में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की ज्वाला भड़क चुकी थी. इसमें राजा शंकर शाह भी बेटे रघुनाथ शाह के साथ शामिल थे. हालांकि किसी तरह गुरिल्ला युद्ध के बारे में अंग्रेज डिप्टी कमिश्नर ले. क्लार्क को भनक लग गई. क्लार्क ने सेना के साथ शाह की सेना पर आक्रमण कर दिया. इस हमले में शंकर शाह के हजारों सैनिक मारे गए.


तोप के मुंह में बांधकर उड़ा देने की सजा
इसके बाद अंग्रेजों का आक्रोश शाह के खिलाफ लगातार बढ़ता चला गया, क्योंकि थोड़ा बहुत ही सही इस युद्ध में अंग्रेजों का भी नुकसान हुआ, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं था. अंग्रेज एक दिन अचानक राजा के घर जा पहुंचे, जहां से उन्होंने राजा शंकर शाह, उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह समेत अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अंग्रेजी सरकार राजा को देशद्रोही साबित करते हुए उन्हें तोप के मुंह में बांधकर उड़ा देने की सजा सुनाई.


तोप से बंधे राजा ने लगाया भारत मां का जयकारा
फिर 18 सितंबर की वो काली रात भी आई, जब उन्हें तोप के मुंह पर बांधा गया. तोप के मुंह से बांधे जाने के बाद भी शंकर शाह की आंखों में पहले वाली चमक बरकार थी, भय मानों उनसे कोसों दूर हो. राजा ने तोप से बांधने वाले अंग्रेजी सैनिक से कहा कि कसकर बांधो, कहीं कसर न रह जाए. इसके बाद उन्होंने अपनी बुलंद आवाज में भारत मां का जयकार लगाया, और फिर राजा वीरगति को प्राप्त हो गए. वहीं दूसरी ओर मौत करीब होने के बाद भी गिरफ्तारी कुंवर रघुनाथ शाह ने बिना डरे अंग्रेजों से लगातार सिर उठाकर बात की. पिता-पुत्र के बलिदान के बाद रानी फूलकुंवरि ने अंग्रेजों से घिर जाने के बाद खुद ही कटार सीने में उतार ली.

Last Updated :Sep 18, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details