मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जूनियर डॉक्टरों ने ब्लड किया डोनेट, कहा-मरीज विरोधी नहीं हैं...

भोपाल में शनिवार को जूनियर डॉक्टरों ने ब्लड डोनेट किया. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश के 3000 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को जूनियर डॉक्टर्स ने खून से सनी हुई एप्रेन टांग कर गांधी मेडिकल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

junior doctor
जूनियर डॉक्टर

By

Published : Jun 5, 2021, 7:17 PM IST

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से लगातार छठे दिन भी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश के 3000 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को जूनियर डॉक्टर्स ने खून से सनी हुई एप्रेन टांग कर गांधी मेडिकल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

3000 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स दे चुके हैं इस्तीफा.

जूनियर डॉक्टरों ने किया ब्लड डोनेट
जूनियर डॉक्टरों ने ब्लड डोनेट करके यह बताया कि वह मरीजों के विरोधी नहीं है. सरकार की दमनकारी नीति का विरोध करते हुए वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं. शनिवार को उन्होंने ब्लड डोनेट किया. इस दौरान 100 से ज्यादा लोग रक्तदान कर रहे हैं. यह ब्लड मरीजों के इलाज में काम आएगा.

JUDA की मांग पर सत्ता-संगठन में दो फाड़! वीडी शर्मा बोले- जूडा की मांग वाजिब,मंत्री ने कहा-डॉक्टर्स ना करें Blackmail

जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हमारा उद्देश्य मरीजों की भलाई के लिए काम करना है, इसलिए यह ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details