मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP मिशन 2023 के सवाल पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - PM मोदी पूरे देश में BJP की नैया के खिवैया हैं

By

Published : Oct 18, 2022, 1:04 PM IST

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister Narottam mishra) ने संकेत दिए हैं कि मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले (MP Mission 2023) विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी (PM Modi) का चेहरा ही मुख्य केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में भाजपा की नैया के खिवैया हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश से 26 लोगों ने अध्यक्ष पद के चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. (Home minister Narottam mishra said) (MP election pm Modi face)

Home minister Narottam mishra said
MP मिशन 2023 के सवाल पर बोले नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 22 अक्टूबर को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के हितग्राहियों को वर्चुअल तरीके से गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा दो अन्य आयोजनों के लिए प्रधानमंत्री को पहले से आमंत्रित किया गया है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के चेहरे को आगे रखा जाएगा तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता हैं. सारे देश की नैया की खिवैया पार लगाने वाले नेता हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बारे में बता चुके हैं.

MP मिशन 2023 के सवाल पर बोले नरोत्तम मिश्रा

सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार :छतरपुर में मोबाइल चोरी के शक में बच्चे को कुएं में उल्टा लटकाने के मामले में गृह मंत्री ने बताया कि लवकुश नगर थाना क्षेत्र में एक बच्चे को कुएं में लटकाने का मामला सामने आया है. इस मामले में 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जयस ने घोषणा की है कि 2023 का विधानसभा चुनाव वो अकेले लड़ेंगे. इस पर कहा कि अच्छी बात है, लड़ना चाहिए. सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में 26 लोगो ने मतदान नहीं किया, इस पर कहा कि उनका आंतरिक मामला है और आप सवाल मेरे से पूछ लेते हैं फिर वह कहते हैं कि मैं उनके आंतरिक मामलों में बोलता हूं. नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में 26 लोगों ने वोट नहीं डाला. 19 लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी.

धार्मिक स्थलों पर डांस के वीडियो न बनाएं :मनीष सिसोदिया के राजघाट जाने के मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शराब के मामले में बचाव के लिये महापुरुषों की समाधि पर जाते हैं. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर मनीष सिसोदिया क्यों नहीं गए. महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं यह बात पहले भी कह चुका हूं कि वीडियो बनाने के कई स्थान हो सकते हैं. पवित्र स्थानों, धार्मिक स्थलों पर इस तरीके के वीडियो ना बनाए जाएं. प्रथम दृष्टया यह वीडियो 6 माह पुराना लग रहा है. फिर भी जांच के लिए कहा गया है. महाकाल मंदिर प्रबंधन से भी इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

MP: हुक्का बार संचालकों को 3 साल तक की सजा! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- कमलनाथ को संविधान पर विश्वास नहीं

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर कसा तंज :नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में कलेक्टर एजेंट की तरह काम कर रहे हैं, इस पर कहा कि कभी कमलनाथ धमकाते हैं. कभी नेता प्रतिपक्ष धमकाते हैं. जब हारने लगते हैं तो इस तरह के आरोप लगाने लगते हैं और जब भी जीत जाते हैं तो अपने को काबिल नेता बताते हैं. नगरीय निकाय चुनाव में छिंदवाड़ा से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया जहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आते हैं. कोरोना के मामले में गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 19 नए मामले सामने आए हैं. 16 ठीक हुए. एक्टिव केस की संख्या 112 बची है. कोरोना के नए वेरिएंट की चर्चा है पर विशेषज्ञ और डॉक्टरों ने अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की. (Home minister Narottam mishra said) (MP election pm Modi face)

ABOUT THE AUTHOR

...view details