मध्य प्रदेश

madhya pradesh

HOLI FESTIVAL 2023: तो क्या एमपी में लाडला योजना भी आएगी; होली की हमजोली है.. बुरा ना मानो होली है

By

Published : Mar 8, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 2:41 PM IST

देखिए तो जरा जनाब का लहजा और अदाएं. बाकी जब ये खबर पढ़ें, देखें और सुनें तो जहन में एक ही बात दोहराएं. बुरा ना मानो होली है. हालांकि, आपको बता देते हैं कि इस वीडियो में जो कलाकार आपसे मुखातिब हैं वे हैं प्रशांत शर्मा आजाद...

HOLI FESTIVAL 2023
होली की हमजोली

होली की हमजोली

भोपाल:कृपया इस खबर को पढ़ने से पहले ये जान लें कि आपकी हंसी रुकने नहीं वाली है. ये होली की गोली है, जो ऐसा असर दिखाएगी कि आप रोकेंगे और हंसी छूटती जाएगी. सियासत पर जब चढ़े होली का रंग तो फैसले भी फाग के रंग में डूबे आएंगे और ऐसे बादल छाएंगे कि आप ठहाका लगाए बिना रह नहीं पाएंगे तो होली के मिजाज में पढ़िए ये खबर. और दिए गए लिंक में नए नवेले नेताजी का होली संदेश भी सुनिए. जो प्रदेश के मामा के किरदार में ईटीवी भारत के दर्शकों को दे रहे हैं होली की शुभकामनाएं...

लाडली के बाद लाडला योजना भी:बहनों के अकाउंट में हजार भांजियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी का उपहार. मामा जी, बेचारे भांजों ने आपका क्या बिगाड़ा है. इन भांजों का भी तो सरकार ही सहारा है. मामा के अंदाज में बोलने वाले नेता जी ने बताया कि सरकार ने भांजों की मुश्किल भी आसान करवाई है. अंदर से ये खबर आई है कि अब भांजों के लिए भी एमपी में योजना आएगी. पहले 28 भांजों की सुध ली जाएगी, वे 28 भांजे जिनकी बदौलत बनी थी एमपी में सरकार. उनमें से कितनों को है सत्ता की दरकार. फिर अपनी ही पार्टी के रुठे मोड में चल रहे भांजे भी मनाएं जाएंगे. उन्हें भी दिया जाएगा मौका. पार्टी के पैवेलियन में बैठे ये भांजे भी लगा सकेंगे चौका. सरकार में अब भांजों की भी सुनी जाएगी. लाडली बहन के बाद लाडला योजना भी आएगी.

कांग्रेस को फिर काम पर लगाएंगे, बेरोजगारी मिटाएंगे: नेता जी की ओर सुन लो जरा...कह रहे हैं कि एमपी में बेरोजगारी का सवाल अब मिनिटों में हल हो जाएगा. खाता कांग्रेस कार्यालय से खोला जाएगा. सरकारी योजनाओं के विरोध में आंकड़े लिए कांग्रेसी नौजवान सड़कों पर आएंगे. कुछ सोशल मीडिया पर ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव हो जाएंगे. बेकार बैठे नौजवानों के हाथ में काम आएगा. बेरोजगारी का संकट यूं मिनिटों में देखिए हल हो जाएगा. सबके हाथ में काम आएगा. कोई खाली नहीं जाएगा.

MUST READ: होली से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

अब लांच होगी लाडली बकरी योजना:केवल मनुष्यों तक ही मानवता सीमित ना रहे. मानवता का दायरा पालतू पशुओं तक भी जाए. नेताजी की राय है कि गाय बिल्ली बकरी का भी तो नंबर आए. तो किया जा रहा है विचार. मुर्गा मुर्गी बकरा बकरी का लिंगानुपात भी ठीक किया जाएगा. बकरियों को चारे की आसानी हो, इसके लिए रूट प्लान तैयार किया जाएगा. गांव और शहर की बकरियों के लिए तैयार होगा बाड़ा. बकरा बकरी के लिंगानुपात में बढ़ते अंतर की भी होगी संभाल. केवल बहनों बेटियों का नहीं, इस सरकार में रखा जाता है सबका ख्याल.

Last Updated : Mar 8, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details