मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, महंगाई से निपटने के ये उपाय बताए

By

Published : May 18, 2022, 5:08 PM IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बढ़ती महंगाई के चलते राज्य में टैक्स की वसूली तत्काल कम करने की गुजारिश सरकार से की है. जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के साथ समूचे मध्यप्रदेश के जन-जन में यह धारणा अब स्थाई रूप से घर कर गई है कि भाजपा सरकारी राहत पहुंचाने की बजाय आम आदमी की जेब काटने पर आमादा है. (Former minister Jitu Patwari letter to CM) (Patwari telling these measures to CM) (Demand reduction of tax collection)

Demand reduction of tax collection
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

भोपाल। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखे पत्र में कहा कि चूंकि आप अभी गंभीर बदहवासी और राजनीतिक अस्थिरता के शिकार हैं. इसलिए आपके संज्ञान में ला रहा हूं कि भारत में पेट्रोल चीन, ब्राजील, जापान, अमेरिका, रूस, पाकिस्तान और श्रीलंका की तुलना में महंगा है. ये तथ्य बैंक ऑफ बड़ौदा इकोनॉमिक रिसर्च की रिपोर्ट में भी सामने आए हैं. अब जबकि फ्यूल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार निरुत्तर हो चुकी है, ऐसे में जनता की परेशानियों को कौन और कैसे हल करेगा ?

बढ़ती महंगाई पर जनता का मजाक उड़ा रही सरकार : पटवारी ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती क़ीमतों और बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. भाजपा सरकार इन पर लगे भारी भरकम करों में कमी कर राहत देने की बजाय बढ़ती महंगाई पर जनता का मज़ाक उड़ा रही है. पटवारी ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता का रोजगार छिन गया, लोग अपनी रोजी-रोटी तक जुटा नहीं पा रहे हैं. ऐसे में जनता को राहत देने की बजाय सरकार टैक्स के जरिये पेट्रोल-डीजल को लूट का जरिया बनाकर अपनी तिजोरी भर रही है.

बीडी शर्मा ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, ओबीसी वर्ग को 30 फीसदी तक आरक्षण मिलने का दावा, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप :पटवारी ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग की समस्याओं को रसोई गैस की कीमतों ने भी बेतहाशा बढ़ाया है. सब्सिडी का पैसा नहीं देकर आम जनता को लूटा जा रहा है और भाजपा सरकारें उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश के हितों की लड़ाई लडें सीएम पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं. किसान परेशान हैं. महंगाई ने महिलाओं का घर चलाना मुश्किल कर दिया है. उधर, सरकार लगातार राहत की बजाय जनता को आहत करने में जुटी हुई है. आपसे अनुरोध है कृपया केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मध्यप्रदेश के हितों की लड़ाई लड़ें और केंद्र के साथ राज्यो में भी टैक्स वसूली को तत्काल कम करवाएं.

(Former minister Jitu Patwari letter to CM) (Patwari telling these measures to CM) ( Demand reduction of tax collection)

ABOUT THE AUTHOR

...view details