मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM Shivraj के बयान पर डॉ. गोविंद सिंह का पलटवार, कहा- किसान पुत्र की सरकार फिर भी खाद के लिए हाहाकार

By

Published : Nov 15, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 10:10 PM IST

मध्यप्रदेश में खाद संकट [Fertilizer crisis in Madhya Pradesh] को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह [Dr. Govind Singh] का बड़ा बयान सामने आया है. डॉ. गोविंद सिंह ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर [Agriculture Minister Narendra Singh Tomar] और सीएम शिवराज [CM Shivraj] को न्यौता दिया है कि, वे आएं और गोविंद सिंह के साथ चलकर देखें कि खाद संकट के लिए प्रदेश का किसान किस तरह से परेशान हो रहा है. ETV भारत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, सीएम शिवराज ने किस आधार पर दावा किया कि खाद का संकट नहीं है.

Dr Govind Singh
एमपी नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह

भोपाल। प्रदेश में खाद की कमी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो मैसेज जारी कर किसानों को भरोसा दिलाया था कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है. जरूरत के मुताबिक खाद मिलेगा. खाद को लेकर कुछ लोग अफवाह और अराजकता फैला रहे हैं. खाद को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आपत्ति जताते हुए निमंत्रण भेज कर खाद की कमी दिखाने की बात कही है. सीएम के इस बयान का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर सीएम शिवराज की निगाह में मैं अफवाह फैला रहा हूं तो मैं किसानों के लिए जेल जाने को तैयार हूं.

मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष का बयान

सरकार पर आरोप:डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, सीएम शिवराज खुद को किसान पुत्र कहते हैं लेकिन उन्हीं की सरकार में किसान खाद के संकट से जूझ रहा है. गेंहू की बुवाई का समय है. सरकार प्रबंध ही नहीं कर पा रही है. अब खाद संकट से परेशान किसान लाईनों में खड़ा है. हालात यह है कि, किसान यूपी से सटे जिलों से खाद जुटा रहा है. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अगर मैं गलत बोल रहा हूं तो शिवराज सरकार मुझ पर कार्रवाई करें. इतना ही नहीं डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को न्यौता दिया है कि, वो उनके साथ आएं और बताएं कि मध्यप्रदेश के किस हिस्से में खाद की किल्लत से किसान नहीं परेशान है.

DAP के भरोसे ना रहें किसान, दूसरे विकल्प पर करें विचार, ऐसा क्यों बोले तोमर

खाद बेचने पर रोक: डॉ. गोविंद सिंह ने ETV Bharat से बातचीत में कहा कि, रबी सीजन शुरु होते ही खाद का संकट गहरा गया है. इसकी वजह ये है कि, सरकार ने सहकारी समितियों को नकद में खाद बेचने पर रोक लगा दी है. जिलों खाद केवल मार्कफेड से बांटी जा रही है. डॉ गोविंद सिंह के मुताबिक, सरकार ने खाद का इंतजाम सही तरीके से नहीं किया और ना ही वितरण का तरीका सही है इसलिए किल्लत मची है.

Last Updated :Nov 15, 2022, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details