मध्य प्रदेश

madhya pradesh

किसान नेता राहुल राज ने दिया राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ से इस्तीफा

By

Published : Feb 12, 2021, 10:37 PM IST

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा खोलकर किसान नेता राहुल राज ने किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

Farmer leader Rahul Raj resigns from National Farmers' Workers Union
किसान नेता राहुल राज ने दिया राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ से इस्तीफा

भोपाल :राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा खोलकर किसान नेता राहुल राज ने किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. राहुल का कहना है संयुक्त किसान संगठन को कमजोर करने का काम सरदार वीएम सिंह ने किया. इस दौरान कांग्रेस सरकार को भी चेतावनी भी दी कि अपनी हरकतों से बाज आएं.

मध्यप्रदेश में भी रेल रोको अभियान किया जाएगा

किसान मध्यप्रदेश में भी रेल रोकने का अभियान चलाएंगे. जिससे यहां भी किसानों की शक्ति का पता भाजपा सरकार को चल सके, साथ ही हरियाणा की तरह यहां भी इस अभियान के बाद महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेशभर के किसान शामिल होंगे.

'आंदोलन से पहले किसानों को उठा रही सरकार'

किसान नेता राहुल राज ने मध्य प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार आंदोलन करने वाले किसानों को जबरदस्ती घर से आंदोलन से पहले ही उठाकर ले जाती है, सरकार दमनकारी नीतियां अपना रही हैं और देश में छवि बना रही है कि मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

कांग्रेस को दी चेतावनी

किसान नेता राहुल राज ने कांग्रेस नेताओं को दी चेतावनी देते हुए कहा की मध्यप्रदेश के नेता अपनी ओछी हरकतों से बाज आएं, हमारे किसान नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करना बंद कर दें नहीं तो हमें किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस के खिलाफ आन्दोलन न करना पड़े.

कृषिमंत्री की सद्बुद्धि के लिए करेंगे उपवास

मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल की सद्बुद्धि के लिए राहुल राज सोमवार को शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव से प्रार्थना करने की बात कही है. हाल ही में कमलनाथ ने किसान आंदोलन के लिए एक दिन नर्मदा नदी किनारे उपवास रखा था, राहुल राज चूनाभट्टी के शिव मंदिर में उपवास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details