मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश में आज मनाया जाएगा दशहरा, भोपाल में चल समारोह के दौरान ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

By

Published : Oct 26, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 9:41 AM IST

मध्यप्रदेश में आज विजयादशमी मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और भगवान श्रीराम ने रावण वध कर लंका विजय की थी, जिसकी वजह से दशमी को विजयादशमी के रुप में मनाते हैं.

dussehra-will-be-celebrated-today-in-madhya-pradesh
मध्यप्रदेश में आज मनाया जाएगा दशहरा

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज विजयादशमी मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और भगवान श्रीराम ने रावण वध कर लंका विजय की थी, जिसकी वजह से दशमी को विजयादशमी के रुप में मनाते हैं. सोमवार को राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, इंदौर और कई अन्य क्षेत्रों में ये पर्व मनाया जाएगा. भोपाल में विजयादशमी पर्व पर रावण दहन से पहले चल समारोह निकाला जाएगा, इसके साथ ही शहर के करीब 80 स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, चल समारोह के दौरान भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. शाम 5 बजे से भोपाल आने वाले सभी तरह के भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

मध्यप्रदेश में आज मनाया जाएगा दशहरा

दो दिन मनाया जा रहा दशहरा, ये है कारण

इस साल दशहरा का त्योहार 25 अक्टूबर को मनाया गया, लेकिन मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में दशहरा सोमवार यानि 26 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. दशहरा, दिवाली से ठीक 20 दिन पहले मनाया जाता है. हालांकि इस साल नवरात्रि 9 दिन के न होकर 8 दिन में ही समाप्त हो गए. इसके पीछे का कारण, अष्टमी और नवमी का एक ही दिन पड़ना है, जिसकी वजह से इस साल दशहरा की तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन रहा. नवरात्रि में 9 दिनों तक मां आदिशक्ति की आराधना और विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा की जाती है.

इसलिए मनाते हैं दशहरा

मध्यप्रदेश में आज दशहरा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ये त्योहार बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. दशहरा हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है. दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं. विजयादशमी के दिन रावण दहन की भी परंपरा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था. भगवान राम के रावण पर विजय प्राप्त करने के कारण ही इस दिन को विजयादशमी कहा जाता है. इसके अलावा इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का भी वध किया था.

आज हुई थी बुराई पर अच्छाई की जीत

इन जगहों से रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद

आज बड़े और भारी वाहनों का खजूरी बाईपास, नया बायपास, लामाखेड़ा, सूखीसेवनिया बायपास, मुबारकपुर चौराहा, पटेल नगर, भानपुर, करोंद चौराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, जिंसी चौराहा, और मिसरोद 11 मील से शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

यहां से निकलेगा चल समारोह

चल समारोह बांके बिहारी मंदिर मारवाड़ी रोड से दोपहर 2 बजे के बाद शुरू होगा, जो चिंतामन चौराहा, युनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, चौकी चौक, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान में संपन्न होगा.

इन जगहों पर होगा रावण दहन

बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान, टीटी नगर दशहरा मैदान, बैरागढ़, शिवाजी नगर, शाहपुरा, अशोका गार्डन, जंबूदी मैदान, कलियासोत और एमवीएम मैदान में रावण दहन किया जाएगा.

ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

चल समारोह के बस स्टैंड पर आने पर वाहन भोपाल टॉकीज चौराहा अल्पना तिराहा से बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेंगे, जो वाहन छोला दशहरा मैदान जाना चाहते हैं, वे वैकल्पिक मार्ग काजी कैंप डीआईजी बंगला होते हुए करौंद रेलवे क्रॉसिंग से छोला दशहरा मैदान जा सकेंगे. छोला दशहरा मैदान पर वाहन पार्किंग के लिए स्टेडियम के पास व्यवस्था की गई है.

अरेरा कॉलोनी बिट्टन मार्केट में रावण दहन के समय राजीव गांधी चौराहा और रविशंकर तिराहे के पास शाम 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वाहनों के लिए वंदे मातरम तिराहा और 10 नंबर मार्केट होकर भोजपुर क्लब की तरफ से रूट डायवर्ट किया गया है. रावण दहन देखने आने वालों को लिए मेट्रो प्लाजा के पास सुभाष स्कूल ग्राउंड, रविशंकर कम्युनिटी हॉल के पास और बांसखेड़ी के पास वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है.

शाहपुरा में रावण दहन शैतान सिंह चौराहा पर किया जाएगा. इसके लिए मनीषा मार्केट, भरत नगर, त्रिलंगा और न्यू कैंपियन से शाम 6 बजे से कार्यक्रम के खत्म होने तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

एमबीएम कॉलेज ग्राउंड पर रावण दहन के दौरान शाम 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक गांधी पार्क से पुराने मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू होकर लिली टॉकीज की ओर जा सकेंगे. रोशनपुरा चौराहा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से पुरानी जेल से जा सकेंगे.

Last Updated : Oct 26, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details