मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल: डॉक्टर के निलंबन का अस्पताल में विरोध, प्रदर्शन के साथ हुई नारेबाजी

By

Published : Jun 13, 2020, 4:59 PM IST

राजधानी के जिला अस्पताल जेपी में चिकित्सकों और विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने डॉक्टर संदीप गुप्ता के निलंबन के विरोध में शनिवार को अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया .

Doctors demonstrated against the suspension of the doctor
भोपाल: डॉक्टर के निलंबन के विरोध में डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन

भोपाल: राजधानी के जिला अस्पताल जेपी में चिकित्सकों और विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने डॉक्टर संदीप गुप्ता के निलंबन के विरोध में शनिवार को अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. चिकित्सकों की मांग है कि बिना किसी कारण और जांच किए बिना डॉक्टर गुप्ता को निलंबित किया गया है.

डॉक्टर के निलंबन का अस्पताल में विरोध

बता दें कि कोरोना काल में सभी चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात अपने काम पर लगे हुए हैं. ऐसी स्थिति में जो डॉक्टर बिना किसी अवकाश के मरीजों की सेवा में लगा हुआ है उसे निलंबित करना उचित नहीं है. ये कहां तक न्याय की बात है. शासन तत्काल निलंबित डॉक्टर को बहाल करे.

इस बारे में डॉ. ललित श्रीवास्तव का कहना है कि इस वक्त डॉक्टर बहुत दवाब और टेंशन में काम कर रहे हैं. साथ ही मेडिकल स्टाफ की कमी है. इसे देखते हुए हम इस निलंबन की कार्रवाई को ठीक नहीं मानते हैं. इस संबंध में हम स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य आयुक्त से बात करने जा रहे हैं कि वह समय की संवेदनशीलता को समझते हुए डॉक्टर के निलंबन को वापस लें.

बता दें कि बीते 2 जून को एक व्यक्ति जिला अस्पताल की इमरजेंसी विंग में अपना इलाज करवाने आया था. व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे. लक्षण न होने पर डॉक्टर संदीप गुप्ता ने व्यक्ति की जांच कर उसका इलाज नॉर्मल किया. लेकिन इस घटना के 5 दिन बाद व्यक्ति की हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जांच करवाकर डॉक्टर को निलंबन करने के आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details